आचार संहिता के दौरान लगे पोस्टर बैनर हटाए

Mar 11 2019

 


ग्वालियर दिनांक 11 मार्च 2019-  लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि हटाने की सम्पत्ति विरुपण नियम के तहत कार्यवाही निगमायुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देश पर मदाखलत अमले द्वारा की गई। 
   निगम के मदाखलत अमले द्वारा चुनाव आचार संहिता जारी होने के पश्चात शहर के विभिन्न स्थानों पर सम्प्त्तिकर विरुपण की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों एवं मुख्य मार्गों की साईड दीवारों पर नियम विरुद्व लगे पोटस्र, बैनर एवं र्होिर्डंग को हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत शहर से अवैध व सौंदर्यीकरण बिगाड़ रहे होर्डिंग, बैनर, विज्ञापन हेतु पोस्टर हटाने की कार्यवाही की गई।      जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों से विज्ञापन पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स हटाने की कार्यवाही को प्रांरभ किया गया और स्टेशन चौराहा, पड़ाव चौराहा, फूलबाग चौराहा, गुरूद्वारा चौराहा, नदी गेट चौराहा, इंदरगंज चौराहा, दौलतगंज होते हुये महाराज बाड़ा, हेमू कालानी चौक, के.आर.जी. चौराहा, जे.ए.एच. चौराहा, मेडीकल सभागार, चेतकपुरी, राजमाता सिंधिया चौराहा आदि क्षेत्रों से हटाये गये।