संभाग आयुक्त ने दिए आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश

Mar 11 2019

 

संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने सभी संभागीय अधिकारियों को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि सभी शासकीय सेवक आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। समस्त संभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण कर लें। शासकीय कार्यालयों में किसी प्रकार की राजनैतिक सामाग्री न हो। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले अधिकारी के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। 
    संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आचार संहिता लगने के कारण चुनावी कार्य प्रारंभ हो गए हैं। परंतु इसके कारण विभागीय कार्य में कोई अवरोध नहीं होना चाहिए। सभी संभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थों की भी समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी विभागीय कार्य सुचारू रूप से चलते रहें। उन्होंने समय.सीमा पत्रों की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय.सीमा पत्रों का जवाब समय पर भिजवाया जाए। कुछ मामले अत्यंत महत्व के हैं तो उन्हें प्राथमिकता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य किसी एक विभाग का उत्तरदायित्व नहीं है। सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। तभी कार्यों को धरातल तक पहुँचाया जा सकता है।