इंदरगंज थाने में आवेदन भाजपा निगम के मदाखलत अधिकारियों ने रात के अंधेरे में श्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन का वोर्ड हटाने वालो के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करें: डॉ देवेन्द्र शर्मा

Mar 11 2019


ग्वालियर 11 मार्च। जब पूरा देष विकास पुरूष कै. महाराज माधवराव सिंधिया जी की जयंती 10 मार्च को मना रहा था, 10 मार्च की रात को भाजपा निगम द्वारा षिंदे की छावनी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन की तीसरी मंजिल पर पहुचंकर जिस प्रकार से कार्यालय का बोर्ड हटाया गया आज 11 मार्च को प्रातः इसकी सूचना शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा को प्राप्त हुई वह तत्काल कांग्रेस भवन पहुचंे और जहां पर मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, स्थाई मंत्री दिनेष दुबे, कार्यालय मंत्री संजीव दीक्षित को निर्देष दिया कि तत्काल जाकर इंदरगंज थाने में भाजपा निगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाये, साथ ही भाजपा निगम द्वारा रात के अंधेरे में तीन मंजिल पर कांग्रेस भवन बंद होने के बाद मदाखलत अधिकारियों ने जिस प्रकार से कार्यालय श्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन के बोर्ड को हटाया है वह भाजपा निगम का ओछा कृत्य है। 
थाना इंदरगंज में आज पहुचंकर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, स्थाई मंत्री दिनेष दुबे, कार्यालय मंत्री संजीव दीक्षित ने थाना प्रभारी के नाम उपस्थित हेड मोहर्रर को आवेदन देते हुए कहा कि आज दिनांक 11 मार्च 2019 को जब हम षिंदे की छावनी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस कार्यालय को प्रतिदिन की भंाति प्रातः 11 बजे खोलने पहुचंे तो तीसरी मंजिल पर लगे कार्यालय श्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन का बोर्ड भाजपा नगर निगम मदाखलत अधिकारी उखाड़कर ले गए, जो निगम अधिकारियों की आंचार संहिता की आड़ में कांग्रेस भवन के बोर्ड को उखाड़ना राजनीति बदले की भावना का कृत्य है। 10 मार्च की रात को जब पूरा कांग्रेस भवन बंद था, तो भवन की तीसरी मंजिल पर कार्यालय श्रीमत माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन के बोर्ड को हटाकर भाजपा मदाखलत के अधिकारियों ने डकैती जैसा कृत्य किया है।     
थाना इंदरगंज को दिये गये पत्र में यह बोर्ड सन् 2003 से लगा हुआ है, इस बोर्ड में कार्यालय श्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन लिखा हुआ हे, जो प्रचार प्रसार की श्रेणी में नही आता, और यह भवन कांग्रेस की निजी संम्पती है, जिस पर कार्यालय का बोर्ड लगाना कांग्रेस का अधिकार क्षेत्र है। भाजपा निगम द्वारा कांग्रेस की बिना अनुमति कांग्रेस भवन के कार्यालय श्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन का बोर्ड तीसरी मंजिल से उखाड़ना अपराध की श्रेणी में आता हे, भाजपा नगर निगम के मदाखलत के इस कृत्य पर तत्काल प्रकरण दर्ज किया जाये, थाना प्रभारी को दिये गये पत्र की प्रति मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ, गृह मंत्री बाला बच्चन, प्रदेष के वन मंत्री ग्वालियर के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार, मप्र पुलिस के महानिदेषक ग्वालियर रेेंज के पुलिस महानिरिकक्षक, ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को भेजकर तत्काल प्रकरण दर्ज कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया है, अगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने में विलंब किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी कार्यवाही करने के लिये बाध्य होंगे।