लोकसभा निर्वाचन.2019 स्वतंत्रए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में राजनैतिक दल सहयोग करें . कलेक्टर जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

Mar 10 2019

 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने  लोकसभा निर्वाचन.2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचरण संहिता के बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार से  जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहयोग करें। 
    रविवार को हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंहए जिला पंचायत सीईओ श्री शिवम वर्माए डिप्टी कलेक्टर श्री राघवेन्द्र पाण्डेय सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
    कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। सभी इसका पालन करें। उन्होंने कहा आदेशों की अवहेलना एवं आचार संहिता के उल्लंघन करने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव संबंधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने कहा है ‍कि उम्मीदवारों को चुनाव व्यय की जानकारी देनी होगी। किसी प्रत्याशी को निर्धारित व्यय सीमा में ही राशि खर्च करनी होगी। 
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। कोई भी उम्मीदवार शासकीय परिसम्पत्तियों का उपयोग चुनाव प्रचार.प्रसार के लिए नहीं कर सकेंगे। अशासकीय भवनों का भी चुनाव प्रचार के लिए उपयोग संबंधित भवन स्वामी की अनुमति से ही किया जा सकेगा। उन्होंने कहा विज्ञापन आदि के लिए एमसीएमसी समिति से प्रमाणीकरण कराना होगा। किसी भी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनैतिक प्रचार.प्रसार के लिए नहीं किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र सहित विभिन्न निकायों में चिन्हित स्थलों पर सभा आदि की जा सकेंगीं। जिनकी विधिवत अनुमति लेना होगी।