74वीं जयंती पर पुष्पांजली जीवन जिनका सदा विकास में रहा समर्पित कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को पुष्पांजली अर्पित: डॉ देवेन्द्र शर्मा

Mar 10 2019

                    

ग्वालियर 10 मार्च। कै. श्रीमंत माधवराव ंिसधिया जी की 74वीें जयंती के अवसर पर शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज प्रातः 8.00 बजे कंाग्रेस मुख्यालय से प्रभात फेरी प्रारंभ हुई जो षिन्दे की छावनी होती हुई नदी गेट पहुंची, जहां कै. श्रीमंत सिंधिया साहब की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया तत्पष्चात रैली इंदरगंज, जयेन्द्रगंज चौराहा, सनातन धर्म मंदिर रोड, महादजी चौक होती हुई कटोरा ताल स्थित अम्मा महाराज की छत्री पहुंची जहां पुष्पांजली सभा आयोजित की गई। 
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता आनंद शर्मा ने किया। 
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने छत्री स्थित कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माला अर्पण कर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उपस्थित कांग्रेसजनो केा संबोधित करते हुए कहा कि असंभव को भी संभव करने की क्षमता कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी में थी और इसका स्पष्ट प्रमाण है गुना-ईटावा रेल्वे लाईन, योजना है जिसे स्वीकृत कराने में 1977 में जनता पार्टी शासन काल के तात्कालीन विदेष मंत्री श्री अटल विहारी बाजपेयी ने गुना ईटावा रेल योजना केा स्वीकृत कराने के लिये कहा था कि यह असंभव है लेकिन 1984 में रेल मंत्री बनते ही कै. श्रीमंत सिंधिया ने इस असंभव कार्य को संभव बनाकर दिखाया ओर ग्वालियर अंचल को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उन्होने रेल, वायुयान, दूरदर्षन, आकाषवाणी, पर्यटन, षिक्षा, उच्च षिक्षा, खेल जैसे अनेक क्षेत्रो मंे विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किये, देष की राजनीति में संसदीय दल के उपनेता के रूप मे लोकसभा मे एक अमिट छाप छोड़ी। जिसका प्रभाव आज भी कायम है, देष की सबसे गति से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का निमार्ण उनकी प्रमुख देने हे ओर रेल्वे का विधुतीकरण उनकी महत्वपूर्ण योजना का हिस्सा है जो आज पूर्ण हो चुकी है जम्मू से कटरा तक, कटरा से श्रीनगर तक रेल्वे चलाने का निर्माण कार्य का षिलन्यास उनके कार्यकाल मंे हुआ अंचल मे शांति सर्वधर्म सदभाव के प्रतिक थे, एैसे महान व्यक्तिव के अधुरे सपनो को पूरा करने के लिये एवं कांग्रेस को मजबूत बनान के लिये सभी कांग्रेसजनो को एकजुट होकर ग्वालियर की विकास के लिये अपना संकल्प व्यक्त करना चाहिये। 
कांग्रेस कार्यालय से प्रभातफैरी में उपस्थित कांग्रेसजनो ने छत्री में पहुंचकर कै. श्रीमंत सिंधिया साहब को नमन करने वालो में विधायक मुन्नालाल गोयल, मप्र कंाग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रमोहन नागोरी, श्रीमती रमा पाल, नेताप्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, काषीराम देहलवार, श्रीमती कमलेष कौरव, जेएच जाफरी ,उदल सिंह, प्रवक्ता आंनद शर्मा धर्मेन्द्र शर्मा, संजय फड़तरे, ब्लॉक अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पांडे, रमेष कुषवाह, संजीव दीक्षित, सरमन राय, एमएस दुबे, मुनेष निगम, बलवीर सिंह, राकेष गुप्ता पप्पू डेनिसन, केसी राजपूत, राधे शाक्य, हरेन्द्र सिंह गुर्जर, निषा मिर्जा, मान सिंह, डॉ विमलेन्द्र तिवारी, लक्ष्मीनारायण श्रीवास, डॉ श्रीराम सविता, मोनू भटनागर, अविनाष गोड, राजा सिद्धीकी, मनीष कनविजय, बुंन्दु खान, अतुल पवार, अषोक कोरव, शहजाद खान, रवि शाक्य सहित अनंेक कांग्रेसजन उपस्थित थे। 
फलवितरण, रक्तदान षिविर आयोजित हुए
शहर जिला कंाग्रेस कमेटीे अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के मुख्यातिथ्य में आज विकास पुरूष कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 के अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बोहड़पुर कुष्ठ आश्रम में फलवितरण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोल पहाड़िया के अध्यक्ष गोरव भोंसले के नेतृत्व में लक्ष्मीगंज स्थित नारायण वृद्ध आश्रम  पर फलवितरण किया गया एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पांडे के नेतृत्व में झांसी रोड स्थित मांधव अंधआश्रम में कपड़े एवं फलवितरण किया गया तथा पूर्व अध्यक्ष नवीन परांडे के नेतृत्व मे रेडक्रॉस भवन कम्पू पर रक्तदान षिविर आयोजित किया गया।