300 मरीजों को हुआ निःषुल्क स्वास्थ परीक्षण 25 प्रतिषत डिस्कांउट के साथ दवाईयां वितरण की

Mar 10 2019


ग्वालियर। वीर षहीदों की स्मृति में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ग्वालियर द्वारा आज निःषुल्क मल्टी स्पेषिलिटी स्वास्थ्य षिविर कुषवाह मार्केट दीनदयाल नगर में आयोजित  किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिश्ठ भाजपा नेता डॉ. सतीष सिंह सिकरवार थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत सिंह सिकरवार (जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ग्वालियर) ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ई.सी.जी. हृदय की जांच, ब्लड षुगर मधुमेह की जांच, यूरिक एसिड की जांच, बी.पी. हाई व लो की जांच, स्पायरोमीटर द्वारा फेफड़ो की जांच, थायरॉइड (थायरोकेयर) आदि की जांच की गई एवं निःषुल्क दवाई वितरण की गई। षिविर में डॉ. षैलेन्द्र सिंह भदौरिया, डॉ. गौरव कवि भार्गव, डॉ. संतोश तोमर, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. एम.एस. तोमर, डॉ. अनिल सिंह सिकरवार, डॉ. हिमांषु कुषवाह का सरहानीय योगदान रहा। षिविर में 300 से अधिक मरीजों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने कहा कि जीवन में सुखी रहने के लिए, षरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है। उन्होने कहा कि चिकित्सक मरीज के लिए भगवान होता है और चिकित्सकों को मानवीय संवेदनाओं का पूरा ध्यान रखना चाहिए। स्वास्थ्य षिविर में डॉ. संतोश सिंह तोमर (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. एम.एस. तोमर (संगठन महामंत्री), अभिशेक परमार (वरिश्ठ संगठन मंत्री), एड. उदय सिंह भदौरिया (जिला संरक्षक), मानवेन्द्र सेंगर (जिला महामंत्री), इन्द्रपाल सिंह सिकरवार (जिला महामंत्री मुरैना), मोहित तोमर (जिला मीडिया प्रभारी) आदि मौजूद रहे।