कलेक्टरए एसपी एवं नगर निगम आयुक्त ने शहर की यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश शिंदे की छावनी का लेफ्ट टर्न शीघ्र होगा चालू

Mar 09 2019

 

 शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिले के नवागत कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के साथ शहर का भ्रमण किया। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को देखा एवं व्यवस्था और चुस्त.दुरूस्त करने के संबंध में पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने रेलवे स्टेशन चौराहे का अवलोकन किया और यातायात को व्यवस्थित करने के संबंध में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन से आने वाला यातायात और पड़ाव से स्टेशन की ओर आने वाला यातायात व्यवस्थित रूप से चलता रहेए ऐसे प्रबंध किए जाएं। रास्ते में जो टेम्पो और ऑटो खड़े रहते हैं उन्हें व्यवस्थित तथा निर्धारित स्थल पर ही रूकने दिया जाए। कलेक्टर ने इसके पश्चात पड़ाव चौराहा और फूलबाग का भी निरीक्षण किया। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने इसके पश्चात शिंदे की छावनी पहुँचकर यातायात व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री चौधरी ने पुलिस विभाग की शिंदे की छावनी स्थित चौकी के हटने के पश्चात लेफ्ट टर्न को तत्काल व्यवस्थित कराने की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसएनएल एवं अन्य टेलीफोन कंपनियों के प्रबंधकों को भी पोल तत्काल शिफ्ट करने की कार्रवाई करने के संबंध में निर्देशित करने को कहा। 
    निरीक्षण के दौरान शिंदे की छावनी पर अव्यवस्थित लगी दुकानों को व्यवस्थित करने तथा अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करने के भी दिशा.निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि डीडी मॉल के पीछे के रास्ते को और व्यवस्थित किया जाएए ताकि शिंदे की छावनी से पड़ाव जाने वाला ट्रेफिक इस मार्ग से निकल सके। नौगजा रोड़ की दुकानों के आगे के अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सी बी प्रसाद उपस्थित थे। 
यातायात के संबंध में बैठक 11 मार्च को 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से 11 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक आहुत की है। इस बैठक में पीडब्ल्यूडीए नगर निगमए पुलिसए टेलीफोन कंपनियों के प्रतिनिधि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में निर्णय लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।