गरीब को बेहतर स्वस्थ्य सेवायें देना हमारी प्राथमिकता . खाद्य मंत्री श्री तोमर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का बहोड़पुर पर शुभारम्भ

Mar 09 2019

 

 प्रदेश के खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोड़ापुर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि गरीब को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देना हमारी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र में पहला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने जा रहा हैए चार शहर के नाके पर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शीघ्र ही खोला जायेगा। 
    खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि गरीब अपना इलाज कराने जाये तो जाये कहां जेएएच हॉस्पीटल बहुत दूर है और गरीब प्राइवेट में पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा पाता है। हमने उनके दुख दर्द को समझा और उनकी इस परेशानी को दूर करने का पहला प्रयास है। हजीरा हॉस्पीटल में 50 बैड के साथ 6 ऑपरेशन थियेटर बनाये जा रहे है। 
    खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि गरीबों को  मलेरियाए खांसीए बुखार की साधारण दवाइंया मिलेगीं साथ ही गर्भवती महिला की सारी जांच इस स्वास्थ्य केन्द्र पर होगी। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सीएमएचओ ने गरीब जनता की इस समस्या को समझा और आज आपको स्वास्थ्य केन्द्र समर्पित किया जा रहा है हम चाहते है। क्षेत्र की जनता को निशुल्क बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले। 
    सीएमएचओ श्री मृदुल सक्सैना ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह स्वस्थ्य केन्द्र सुबह 12 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेगा। जिसमें ब्लड प्रेसरए डायबटीजए केंसर की स्क्रीनिंगए ब्लड की जांचए गर्भवती महिलाओं की जांच की जायेगीए साथ ही गर्भावस्था के दौरान गम्भीर समस्याओं की जांची भी की जायेगी। हम चार शहर के नाके पर भी भी शीघ्र स्वास्थ्य केन्द्र खोलने जा रहे हैं। 
    कार्यक्रम में सीएमएचओ श्री मृदुल सक्सैनाए ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र चैहानए पूर्व पार्षद दिनेश सिकरवारए मोहम्मद शरीफ खानए आशिफ अलीए मल्लू भाईए डॉण् शलीमए रहीश खानए नफीशए शाकिर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।