शहर को साफ रखने वाली महिला सफाई सरंक्षकों का नगर निगम ने किया सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम ग्वालियर की सराहनीय पहल

Mar 08 2019

 


ग्वालियर दिनांक 08 मार्च 2019- जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के महत्व को समझते हुए प्रयागराज कुम्भ में उत्कृष्ठ स्वच्छता का कार्य करने वाले सफाई संरक्षकों का पैर पखारकर सम्मान किया, उसी तर्ज पर नगर निगम ग्वालियर की स्वच्छता प्रभारी के नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया जाता है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को शहर के सभी 66 वार्डों की एक-एक महिला सफाई संरक्षकों का सम्मान सभापति श्री राकेश माहौर एवं मेयर इन काउंसिल की सदस्य व स्वच्छता प्रभारी श्रीमती खुशबू गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चौहान, श्री संतोष गोडयाले सहित सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, डब्ल्यूएचओ एवं महिला सफाई संरक्षक उपस्थित रहीं।
         नगर निगम ग्वाालियर द्वारा शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम के सभी वार्डों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 1-1 महिला सफाई संरक्षकों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। महिला सफाई संरक्षकों के सम्मान समारोह के अवसर पर सभापति श्री राकेश माहौर ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में सभी महिला सफाई संरक्षकों पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य किया जाता है तथा आज मातृशक्ति का सम्मान करते हुए हमें गौरव का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कुम्भ मेले में अच्छी सफाई व्यवस्था के लिए सफाई संरक्षकों का पैर पखारकर सम्मान किया था। उन्होंने कहा कि संाकेतिक रुप से आज प्रत्येक वार्ड से एक-एक महिला सफाई संरक्षक का सम्मान किया जा रहा है जो कि सभी महिला सफाई संरक्षकों का सम्मान है।
      सभापति श्री माहौर ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का। अब तो देश की सीमा पर भी महिलाएं बंदुक थामकर देश की रक्षा कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। 
शहर को स्वच्छ रखने वाली महिलाओं का सम्मान करना हमारा दायित्व: श्रीमती खुशबू गुप्ता
      मेयर इन काउंसिल की सदस्य व स्वच्छता प्रभारी श्रीमती खुशबू गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि भारत देश में आधी आबादी महिलाओं की है तथा इस पुरुष प्रधान देश में अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाएं अपनी उपस्थिति दर्ज न कराती हों। महिलाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें सशक्त बनाने की जरुरत है। उन्होंने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि सभी महिलाएं संकल्प लें कि उनके परिवार की कोई भी बेटी अशिक्षित न रहे, क्योंकि बेटी शिक्षित होगी तो सशक्त होगी व स्वाबलंवी होगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को आत्मविश्वासी बनाएं। बेटियां जब सशक्त होंगी तो हमारा समाज भी शिक्षित, संस्कारी व सभ्य समाज होगा।
     उन्होंने कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर नगर निगम की महिला सफाई संरक्षकों का सम्मान करते हुए हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, क्येंाकि महिला दिवस पर हर वर्ग की महिलाओं के सम्मान के लिए बडे बडे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन पूरे शहर को साफ रखने वाली महिलाओं के इस वर्ग का कोई ध्यान नहीं करता जिसके चलते पिछले 3 वर्षों से मैं नगर निगम में स्वच्छता प्रभारी के नाते महिला दिवस पर हमारी इन सभी महिलाओं का सम्मान कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं।