विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया, तेजी से चलता रहेगा विकास का पहिया: केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर आचार संहिता के दौरान होते रहेंगे विकास कार्यः महापौर

Mar 08 2019



 विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है तथा निरंतर विकास का पहिला घूमता रहना चाहिए। इसके लिए शहर के सभी जनप्रतिनिधियों का एक ही विजन होना चाहिए, चाहे वह केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के प्रतिनिधि हों। उक्ताशय के विचार केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र ंिसंह तोमर ने शुक्रवार को जलविहार परिसर में नगर निगम ग्वालियर द्वारा किए जा रहे 25 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा की गई।
       नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में किए जा रहे विकास कार्यों में 21 करोड 10 लाख 82 हजार 857 रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं 3 करोड 83 लाख 11 हजार 763 रूपये के विकास कार्यो का लोकापर्ण तथा 6 स्थानों पर 1 करोड रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले सामुदायिक एवं शौचालय के भूमिपूजन सहित कुल 25 करोड 93 लाख 94 हजार 620 रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में विधायक ग्रामीण श्री भारत सिंह कुशवाह, सभापति श्री राकेश माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, पूर्व साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, श्री राकेश जादौन, पूर्व सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन, एमआईसी सदस्य श्री सतीश बोहरे, श्रीमती खुशबु गुप्ता, श्री धर्मेन्द्र राणा, श्रीमती नीलिमा शिन्दे, श्री धर्मेन्द्र ंिसह गुडडू तोमर, श्री खेमचंद गुरवानी, श्रीमती मीना शिवराम जाटव सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे। 
         इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र ंिसह तोमर ने कहा कि शहर में सीवर व पेयजल समस्या के स्थाई निदान के लिए अमृत योजना के तहत तेजी से कार्य हो रहे हैं आने वाले समय में शहर की पेयजल व सीवर समस्या का स्थाई निराकरण हो जाएगा। वहीं स्वच्छता को लेकर श्री तोमर ने कहा कि स्वच्छता एक संस्था व एक व्यक्ति का विषय नहीं है यह लोगों के स्वभाव परिवर्तन का विषय है। केन्द्र सरकार ने स्वच्छता का जो आंदोलन देश भर में प्रारंभ किया है आज इस आंदोलन के कारण ही देश में स्वच्छता की अलख जगी है तथा लोग स्वच्छता के प्रति अपने दायित्वों को समझ रहे हैं।
       श्री तोमर ने कहा कि इंदौर यदि स्वच्छता में नम्बर 1 है तो इसका श्रेय इंदौर की जनता को ही जाता है। शहर में कहीं भी गंदगी न होने देने का संकल्प प्रत्येक शहरवासियों को लेना तभी हम भी अव्वल आ सकेगें।
       इस अवसर पर महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि शहर में एक साथ 25 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। इसका उददेश्य यह है कि आचार संहिता के दौरान शहर में विकास कार्य रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में शहर में तेजी से विकास कार्य हुए हैं जिनका लाभ भी नागरिकों को मिल रहा है तथा आने वाले समय में अमृत योजना का कार्य पूर्ण होते ही शहर में पेयजल एवं सीवर की समस्या पूर्ण रुप से दूर हो जाएगी तथा नागरिकों को प्रेशर से बिना मोटर के पानी मिलेगा। महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि शहर में कचरा प्रबंधन को लेकर भी कार्य हो रहा है तथा स्वच्छता में नम्बर 1 आने के लिए हम सभी को टीम भावना से कार्य करने की आवश्यकता है।
25 करोड से अधिक के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण 
        भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह के दौरान ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड 18 लाख 70 हजार 396 रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड 58 लाख 01 हजार 923 रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं 1 करोड 93 लाख 53 हजार 770 रूपये के विकास कार्यो का लोकापर्ण, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड 10 लाख 53 हजार 225 रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं 38 लाख 56 हजार 493 रूपये के विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड 23 लाख 57 हजार 313 रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं 1 करोड 51 लाख 1 हजार 500 रूपये के विकास कार्यो का लोकापर्ण अतिथियों द्वारा किया गया। इसके शहर के विभिन्न 6 स्थानों पर 1 करोड रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले सामुदायिक एवं शौचालय के भूमिपूजन किया गया।