उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत आज 600 प्रकरण निराकरण के लिए चिन्हित राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 9 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में प्रातरू 10ण्30 बजे से लगेगी। प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री एन के सक्सेना ने बताया कि प्रकरणों के निराकरण के लिए बैंच गठित की गई हैं। जिसमें न्यायाधिपति श्री संजय यादव एवं सीनियर एडवोकेट श्री आर डी जैनए न्यायाधिपति श्री शील नागू एवं सीनियर एडवोकेट श्री के एस तोमरए न्यायाधिपति श्री एस ए धर्माधिकारी एवं श्री एन पी द्विवेदीए न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक एवं श्री के एन गुप्ताए न्यायाधिपति श्री विवेक अग्रवाल एवं श्री एन के गुप्ताए न्यायाधिपति श्री जी एस अहलूवालिया एवं श्री के बी चतुर्वेदीए न्यायाधिपति श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं श्री जे डी सूर्यवंशी रहेंगे। लोक अदालत में सिविलए क्रिमिनल एवं रिट पिटीशन के राजीनामा योग्य लगभग 600 प्रकरण निराकरण के लिए चिन्हित किए गए हैं। संबंधित पक्षकार एवं अभिभाषकगण उच्च न्यायालय खण्डपीठ में आयोजित नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।

Mar 08 2019