सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन का लाभ दिलाया जाएगा . खाद्य मंत्री श्री तोमर बिस्मिल पार्क में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रमाण.पत्र वितरित

Mar 08 2019

 

 प्रदेश के खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार द्वारा निराश्रितों और विधवाओं की पेंशन को दोगुना कर दिया गया है।  300 रूपए से बढ़ाकर पेंशन 600 रूपए कर दी गई है। आने वाले दिनों में यह राशि एक हजार रूपए कर दी जायेगी। मंत्री श्री तोमर ने शुक्रवार को बिस्मिल पार्क में आयोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। 
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में पात्र पेशनधारियों को प्रमाण.पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही 50 से अधिक प्रकरणों में पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षितए पूर्व पार्षद श्री राजेश वर्माए श्री रामनाथ खटीकए जनप्रतिनिधि श्री देवदत्त शर्मा सहित अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गवए डिप्टी कमिश्नर श्री देवेन्द्र सुद्रियाल सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। ग्वालियर में सभी पात्र लोगों को पेंशन का लाभ मिलेए इसके लिए सभी वार्डों में शिविर लगाए जाऐंगे। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने यह भी बताया कि आम जनों को राशन की दुकान से गुणवत्तापूर्ण राशन मिलेए इसके लिए भी शासन कटिबद्ध है। आने वाले दिनों में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एटीएम के समान कार्ड भी वितरित किए जाऐंगे। इन कार्डों के माध्यम से कोई भी कार्डधारी किसी भी दुकान से राशन प्राप्त कर सकेगा। सभी पात्र लोगों को राशन उपलब्ध होए यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ढ़ाई करोड़ रूपए की लागत से बिस्मिल पार्क को आधुनिक बनाने की स्वीकृति हो गई है। इसके साथ ही तिकोनिया पार्क एवं टंकी के नीचे स्थित पार्कों का भी विकास किया जाएगा। ग्वालियर के मनोरंजनालय खेल मैदान को 5 करोड़ रूपए की लागत से आकर्षक बनाया जाएगा। इस्लामपुरा में पानी की टंकी का निर्माण भी शीघ्र होगा। श्री तोमर ने कहा कि एबीएम स्कूल में पानी की टंकी और मेवाती मोहल्ले में सिविल डिस्पेंसरी का काम भी शीघ्र प्रारंभ होगा। 
    कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर के नेतृत्व में ग्वालियर विधानसभा में विकास के अनेक कार्य प्रारंभ हो गए हैं। आने वाले दिनों में क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास के कार्यों को प्रारंभ करने हेतु एक कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्ययोजना के तहत प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता के अनुसार कार्य कराए जायेंगे। 
    अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने शिविर में बताया कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 14 हजार पेंशनधारियों को लाभ दिलाया जाएगा। शिविर में 350 पेंशन धारियों को प्रमाण.पत्र भी प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही 50 नए पेंशन के प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई है।