धर्म मार्ग को आपने जीवन की गहराइयों में उतारो-मुनिश्री मुनिश्री संस्कार सागर महाराज का ग्वालियर से सोनागिर के लिये मंगल विहार हुआ
Mar 08 2019
ग्वालियर- आप सभी जैन कुल मे जन्मे हो जैन धर्म बडे पुण्य षालियों को मिलता है। धर्म मार्ग को आपने जीवन की गहराइयों मे उतारो। मदिर मे प्रतिदिन भगवान की आरधान के साथ अभिशेक करो, जिनावाणी ग्रंथो का आध्यान अवष्यक करो। धर्म सस्कार घर के हर सदस्य और अपने बच्चों को भी जैन धर्म के संस्कार आवष्यक दो। अगर धर्म की संस्कृति बचान है तो आने वाली पीढी के युवा को आगे लना होगा जब आपकी जैन सस्कृति की रक्षा कर पाएगे। यह विचार जैन मुनिश्री संस्कार सागर महाराज ने आज षुक्रवार को नया बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मदिर में मंगल विहार के दौरान आर्षिवचन देते हुए व्यक्त किए।
मुनिश्री ने कहा कि प्रभू को मन रूपी वेदी मे विराजमान करें, पर आपके अन्तर्मन मे कब विराजमान होगें, जब आपका मन साफ सुथरा होगा। प्रभु के दर्षन की अपूर्वमहिमा है, प्रभु का दर्षन जन्म जन्म के संचित पाप कर्म क्षय को प्राप्त हो जाते है। ऐसे प्रभु के दर्षन सम्यकदर्षन की प्राप्ति करानें में माध्यम बनती है। ऐसे प्रभु के पास आप स्वंय आयें और अपने बच्चों को अवष्यक ले जाये, तभी यह वेदी प्रतिश्ठा का कार्यक्रम आत्मप्रतिश्ठा कराने में माध्यम बनेगी। इस मौके पर श्री दिगंबर जैन मदिर कमेटी के मत्री प्रषंात जैन, विमल चौधरी, राजीव जैन, डॉ एके जैन, राकेष मोदी, राजेष जैन, षीतल जैन, जागरण युवा संघ अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन (बन्टी), आकाष जैन, धमेन्द्र जैन, प्रवक्ता सचिन आदर्ष कलम एवं षिल्पा जैन, नीलू जैन, सरल जैन, विमलेष जैन, आदि उपस्थित थी।
मुनिश्री संसघ का सोनागिर की ओर मंगल विहार ंिकया
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्ष कलम ने बताया कि श्री दिगंबर जैन मदिर कमेटी नया बाजार एवं जैन जागरण युवा संघ ग्वालियर के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने आज षुक्रवार को मुनि श्री संस्कार सागर महाराज एवं क्षुल्लक श्री विष्वरक्षा सागर महाराज संसघ को नया बाजार दिगंबर जैन मंदिर से पद विहार किया। समाज के लोगो मुनिश्री के पद प्रक्षालन कर आरती उतारी। मुनिश्री का विहार नया बाजारख् नाका चदंवानी, से झॉसी रोड आदि मुख्य मार्गो से होते हुए मालव कालेज पहुॅचकर रात्रि विश्रारम करेगे एवं 09.03.19 को सिथोली के आगे आहारचार्य करके मुनिश्री टेकनपुर के लिए मंगल विहार करेगे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









