राजीव आवास योजना के आवासों का आवंटन मार्च माह में ही हितग्राहियों को करें: महापौर श्री शेजवलकर लोकमंत्रणा कार्यक्रम में सुनी आमजनों की समस्याएं

Mar 07 2019

 

 

 


ग्वालियर दिनांक 07 मार्च 2019- राजीव आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए आवासों के लिए चयनित किए गए हितग्राहियों को इसी माह हर हाल में आवास उपलब्ध कराएं। उक्ताशय के निर्देश महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने लोकमंत्रणा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी श्री पवन सिंघह को दिए। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री धर्मेन्द्र राणा, अपर आयुक्त एवं उपायुक्त सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
        महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा की जाने वाली लोकमंत्रणा कार्यक्रम में एक महिला श्रीमती लाली ने बताया कि उनके द्वारा काफी समय पूर्व आवेदन किया था लेकिन आज तक आवास आवंटित नहीं हुआ है। अन्य आवेदकों द्वारा भी आवास उपलब्ध न होने को लेकर शिकायत की गई जिसको लेकर महापौर श्री शेजवलकर ने उस महिला को बताया कि अभी तरण पुस्कर में पंजीयन कराएं और इसी माह आपकों आवास आवंटित कर दिया जाएगा तथा मैं भी आपके आवास पर चाय पीने आउंगा। इसके साथ ही महापौर श्री शेजवलकर ने नोडल अधिकारी श्री सिंघल को निर्देश दिए कि शर्मा फार्म रोड पर राजीव आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों के लिए चिन्हित हितग्राहियों को इसी माह आवास का आवंटन किया जाए।
      इस अवसर पर महापौर श्री शेजवलकर से अन्य आवेदकों द्वारा भी विभिन्न समस्याओं को लेकर आग्रह किया गया जिसको लेकर महापौर श्री शेजवलकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में समस्याओं का निराकरण समयसीमा में करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। लोकमंत्रणा कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से अधिक आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने आवेदन दिए जिनके निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर महापौर श्री शेजवलकर ने लोकमंत्रणा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।