सरकार योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक पंहुचाने के लिए संकल्पित सामाजिक सुरक्षा पेंषन की बढी हुई राषि के स्वीकृति पत्र का वितरण

Mar 07 2019



ग्वालियर दिनांक 07 मार्च 2019- मध्यप्रदेश सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत संचालित की जा रही पेंशन योजनाओं की राशि बढा दी गई है जिसके स्वीकृति पत्रों के वितरण के लिए गुरुवार को ग्वालियर पूर्व व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों को बढी हुई पेंशन के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत नवीन हितग्राहियों से पेंशन के आवेदन प्राप्त किए गए।
       मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंद्रागांधी विधवा/कल्याणी/वृद्वा पेंशन, निशक्तजन पेंशन आदि सहित योजनाओं की राशि बढाकर 600 रुपए प्रतिमाह प्रति हितग्राही कर दी गई है। इसी तारतम्य में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों के विभिन्न पेंशन हितग्राहियों के लिए बालभवन में आयोजित कार्यक्रम में ग्वालियर पूर्व के विधायक श्री मुन्नालाल गोयल एवं महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा हितग्राहियों को बढी हुई पेंशन के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री धर्मेन्द्र राणा, अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, उपायुक्त श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल उपस्थित रहे।
         इस अवसर पर विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने गरीबों व बुजुर्गों की पेंशन राशि 300 से बढाकर 600 रुपए कर दी है तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत भी राशि बढाकर 51 हजार कर दी है। इसके साथ ही सरकार गरीबों के लिए अन्य योजनाओं पर भी कार्य कर रही है। इन सभी योजनओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को मिले इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहें। इसके साथ ही हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि शहर के गरीब पिछले कई सालों से जिस स्थान पर रह रहे हैं, उन्हें वहां का पटटा दिलाया जाए एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए राशि भी दिलाई जाए।
        इस अवसर पर महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि शहर के अधिक से अधिक नागरिकों को सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए नगर निगम बडी तेजी से कार्य कर रहा है। शहर के गरीब व अभावग्रस्त लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले इसके लिए भी हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं शहर के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए हमारे द्वारा महीने में दो बार गुरुवार को लोकमंत्रणा के माध्यम से जनसमस्याओं को सुना जाता है तथा शीघ्रता से उनका निराकरण भी कराया जाता है। महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि शहर के नागरिकों को शीघ्र पेयजल एवं सीवर की समस्या का स्थाई निदान होने वाला है। वहीं गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के लिए भी तत्परता से कार्य किया जा रहा है।
         कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रुप से 12 हितग्राहियों को मंच से अतिथियों द्वारा बढी हुई पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम की जानकारी उपायुक्त श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल द्वारा दी गई तथा आभार व्यक्त अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने व्यक्त किए। 
अबाडपुरा क्षेत्र में बनेगी डिस्पेंसरी एवं औद्योगिक क्षेत्र: विधायक श्री पाठक
        ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों के जनकल्याणकारी विभिन्न पेंशन हितग्राहियों के लिए वार्ड 55 स्थित अवाडपुरा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में ग्वालियर दक्षिण के विधायक श्री प्रवीण पाठक एवं सभापति श्री राकेश माहौर द्वारा हितग्राहियों को बढी हुई पेंशन के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि श्री इरफान बेग, अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, उपायुक्त श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल, डा अतिबल ंिसह यादव उपस्थित रहे।
       कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक श्री प्रवीण पाठक ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार गरीबों के उत्थान एवं विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नागरिकों की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं। विधायक श्री पाठक ने कहा कि अबाडपुरा क्षेत्र के नागरिकांे की सुविधा के लिए अवाडपुरा में ही एक डिस्पेंसरी प्रारंभ की जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता को परेशान नहीं होना पडेगा। इसके साथ ही अबाडपुरा क्षेत्र के खजांची बाबा के पीछे भूमि पर औद्योगिक केन्द्र बनाया जा रहा है, जिसमें छोटे छोटे उद्योग लगेगें तथा इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा।  इसके साथ ही क्षेत्र की पेयजल, सफाई आदि समस्या के निरकारण के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
        इस अवसर पर सभापति श्री राकेश माहौर ने कहा कि चुनी हुई सरकार का दायित्व है कि नागरिकों को सभी सुविधाओं का लाभ मिले तथा हम सभी जनप्रतिनिधियों की भी यह जबावदारी है कि अधिक से अधिक नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। सरकार ने गरीबों की पेंशन 300 से बढाकर 600 रुपए कर दी है जो कि बहुत ही अच्छी बात है तथा नगर निगम भी शहर के नागरिकांे को सभी सुविधाएं एवं योजनाआंे का लाभ दिलाने के लिए तत्पर हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रुप से 12 हितग्राहियों को मंच से अतिथियों द्वारा बढी हुई पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में आभार व्यक्त अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने व्यक्त किए। 
ग्वालियर विधानसभा के पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम आज 
      वहीं 8 मार्च को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए बिस्मिल पार्क कांचमील रोड हजीरा पर दोपहर 1 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां क्षेत्र के पेंशन हितग्राहियों को बढी हुई पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री प्रद्युम्न ंिसह तोमर, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित क्षेत्रीय पार्षदगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेगें।