प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने घर में गैस कनेक्षन होने का सपना साकार कियाः डॉ. सिकरवार

Mar 07 2019


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठ नेता डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने आज ललितपुर कॉलोनी स्थित कार्यालय पर 34 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःषुल्क गैस कनेक्षन प्रदान किए। कार्यक्रम में डॉ. सतीष सिंह सिकरवार के साथ अवधेष कौरव, देवेष गुर्जर, पुश्पेन्द्र गुप्ता, एड. धीरेन्द्र सिंह चौहान, वासुदेव भार्गव आदि मौजूद रहे।
     कार्यक्रम में डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष को कई कल्याणकारी योजनाओं की सौगात प्रदान की है, जिससे आम आदमी के जीवन में खुषियॉ आई है। प्रधानमंत्री मोदी की कई कल्याणकारी योजनाओं मंे से एक है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना। इस योजना के तहत पूरे भारत देष में ऐसे परिवारों को गैस कनेक्षन प्रदान किये जा रहे है, जिनके घर में गैस कनेक्षन नही है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि ग्रामीण एवं षहरी क्षेत्रों में महिलायें खाना पकाने के लिए लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल करती थी, जिससे निकलने वाले धुएं का असर महिलाओं के स्वास्थ पर पडता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना के तहत कई गरीब परिवारों को निःषुल्क गैस कनेक्षन देकर उनके जीवन में खुषियॉ प्रदान की हैं। डॉ. सिकरवार ने कहा कि इस योजना के तहत पूरे देष में करोडों ऐसे परिवारों को गैस कनेक्षन उपलब्ध कराये गये जिन्होने कभी सोचा ही नही था कि उनके घर में कभी गैस और चूल्हा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष की जनता की भलाई के लिए कई ऐसी कल्याणकारी योजनायें षुरू की जिनके कारण पूरे देष की जनता के जीवन में खुषियॉ आई है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष को आयुश्मान योजना की सौगात प्रदान की है, जिसमें आप अपने परिवार का पंजीयन कराकर प्रति व्यक्ति हर वर्श 5 लाख रूपये का निःषुल्क ईलाज करा सकते है, प्रधानमंत्री आयुश्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थय योजना है।