समाजसेवी संजय क_ल वेस्ट सोशल वर्कर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित

Jan 22 2026

ग्वालियर। समाजसेवी संस्था एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के अध्यक्ष संजय क_ल को वेस्ट सोशल वर्कर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड मेसिना वेंकट दिल्ली में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री द्वारा संजय क_ल को वेस्ट सोशल वर्कर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह अवार्ड ग्वालियर में समाजिक गतिविधियों में उच्चस्तरीय कार्य के लिए दिया गया है।