मप्र किसान सभा ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Dec 05 2025

भितरवार। सरकार की नीतियों के खिलाफ मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार तीखा प्रहार करते हुए उसे किसान और मजदूर विरोधी बताया। सम्मेलन के बाद पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को तहसील प्रांगण में मध्य प्रदेश किसान सभा का तहसील स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ किसान नेता बीरबल चैन ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता काशीराम कुशवाह ने की।
 सम्मेलन में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए किसान नेता श्री चैन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसान और मजदूर विरोधी है। आज देश भर का किसान और मजदूर दोनों ही सरकार की नीतियों से परेशान है। किसानों को समय पर खाद,बीज,बिजली और सिंचाई के लिए पानी समय उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। और शासन ने किसानो की उपार्जित फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदना भी बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी संगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए आगे आकर संघर्ष करें। वहीं सम्मेलन में एक 15 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। सम्मेलन के समापन के बाद संगठन के सभी लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम राजीव समाधिया को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि ग्राम पंचायत ईटमा एवं पचौरा की कई बस्तियों में नाली निर्माण न होने के चलते गंदा पानी सडक़ों पर भरा रहता है। जिसके चलते ग्रामीण पैदल चलने में भी परेशान हो रहे हैं। शीघ्र ही इन पंचायतों में नाला निर्माण के साथ ही रोड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई जाए। वहीं उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम ईटमा की दलित बस्ती में लगा हुआ हेड पंप हटा दिया गया है। जिसके चलते बस्ती के लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। वहां पुन: हैंडपंप लगाया जाए। साथ ही उन्होंने ग्राम चरखा के दलित आदिवासी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाने की भी मांग की।
वहीं एसडीएम ने सभी मांगों को संबंधित विभागों को भेजकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संगठन के महासचिव बीरबल चैन,मुन्ना कुरैशी,अनिल नामदेव,लोकेंद्र सिसोदिया,हाकिम सिंह, करतार सिंह,काशीराम,गोपाल सेन आदि उपस्थित थे।