दो युवकों द्वारा कट्टा लहराते व गाली गलौज करते हुए वीडियो वायरल

Dec 05 2025

ग्वालियर। दो युवकों द्वारा कट्टा लहराते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दो युवक हथियार दिखाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि पहचान होते ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो युवक खुलेआम कट्टा लहराते हुए नजर आते हैं। वीडियो में उनका परिचय गोलू और सागर के नाम से लिया जा रहा है।
वीडियो में आधी रात के समय युवकों द्वारा दो राउंड फायर करने की आवाज भी सुनाई देती है। इसके अलावा वे आपस में गाली-गलौज करते हुए बातचीत करते हैं। ग्वालियर थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर इसकी सत्यता, लोकेशन और आरोपियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्वालियर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। इसकी तस्दीक और पड़ताल की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किस स्थान का है और इसमें दिख रहे युवक कौन हैं। तथ्यों की पुष्टि होते ही दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।