इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में आग लगने से,करोड़ों का नुकसान

Dec 05 2025

ग्वालियर। पौआ वाली माता रोड पर सचेती पेट्रोल पंप के पास इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाने में फायर कर्मियों द्वारा 5 घंटे की मशक्कत और 26 गाड़ी पानी फेंकने के बाद गोदाम में लगी आग पर सुबह 4 बजे काबू पा सके। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दीनदयाल नगर और मुरार तक से फायर कर्मी गाड़ी लेकर पहुंचे। जेसीबी मशीन से गोदाम की दीवार तोडऩी पड़ी, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
सचेती पेट्रोल पंप के पास पौआ वाली माता रोड पर आनंद नगर में रहने वाले दीपक शर्मा का 2400 स्क्वायर फीट में गोदाम बना हुआं है। यह गोदाम शिखर ट्रेडिंग शोरूम के मालिक ऋषि शर्मा ने किराए पर लिया हुआ है और उसमें टीवी, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, एलईडी सहित अन्य सामान रखा रहता है। गोदाम मालिक ऋषि शर्मा ने बताया कि आग लगने से करीब एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
दो दिन पहले ही सामान अनलोड कर गोदाम में रखा गया था। गत देर रात करीब 11 बजे गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना वहीं पास में दुकान चलाने वाले अभिषेक धाकड़ ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दो गाड़ी मौके पर रवाना की गई। जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग की विकरालता देखकर फौरन मैसेज किया कि और गाड़ी भेजिए। एक के बाद एक कर दीनदयाल नगर, मुरार, महाराज बाड़ा से भी गाडिय़ां रवाना की गईं।
गोदाम तक पहुंचने के लिए एक मात्र रास्ता था। इसलिए एक ही गाड़ी वहां तक पहुंच रही थी। इसलिए जेसीबी मंगाकर गोदाम की दीवार को तोडऩा पड़ा। इस सबमें 5 घंटे लग गए तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया।