रिश्तेदारों के सामने अपमान और मामला दर्ज होना सहन नहीं कर पाया इसलिए अटैक आया उसे

Dec 02 2025

भितरवार। घर में शादी का माहौल था वैवाहिक रस्मों में शामिल होने रिश्तेदार आए थे। शादी के कार्यक्रम होने के बाद हम सभी सो गए। इसी बीच रात 12 बजे के आसपास एई और बिजली कर्मी आ गए। और उन्होंने बिजली बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी। जब हमने इसका विरोध किया तो बिजली कर्मियों ने हमारी एक नहीं सुनी।
इस दौरान झगड़े की स्थिति पैदा हो गई। पूरा मोहल्ला और हमारे घर आए रिश्तेदार भी नींद से जाग गए। बिजली कर्मियों से कहा सुनी के बाद मेरे भाई राजू सोनी और उसके पुत्र पंकज सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
रिश्तेदार और मोहल्ले वासियों के सामने हुए अपमान और रिपोर्ट दर्ज होना मेरा भाई सहन नहीं कर पाया। जिससे उसकी अटैक आने से मौत हो गई। भाई की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। भाई के बेटे पंकज का विवाह टालना पड़ा। इस अनहोनी के जिम्मेदार बिजली विभाग के एई और उनके कुछ कर्मचारी हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई करें।
यह बात रामदास सोनी ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में कही है। नगर के वार्ड 7 मस्जिद बाली गली में रहने बाला युवक रामदास सोनी पुलिस थाने पहुंचा। जहां उसने थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया। जिसमें उसने बताता कि मेरे भाई राजू सोनी को मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के एई विजय सिंह चौहान ने अपने सहयोगी कर्मचारी सुनील राणा,करतार सिंह,विष्णु यादव एवं प्रभाकर धाकड़ के साथ मिलकर मेरे घर आकर भाई एवं भतीजे को मां बहिन गंदी गंदी गालियां देकर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने एवं अवैध वसूली न करने देने पर झूठा केस दर्ज कराने की धौंस दी थी।
वहीं आवेदन में ऐसे आरोप लगाते हुए रामदास ने कहा कि मेरे भतीजे की शादी की तैयारी चल रहीं थी। जिससे हम बिजली बिल नहीं भर पा रहे थे। बकाया बिजली बिल न भरने पर 21 नवंबर की देर रात 12 बजे के आसपास एई उक्त बिजली कर्मियों को लेकर घर आ गए। और उन्होंने कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की। बिजली कर्मियों की आवाज सुनकर शादी में शामिल होने आए मेहमान नींद से जाग गए। वहीं मोहल्ले वाले भी जाग गए बिजली कनेक्शन काटने पर परिजनों का बिजली कर्मियों से विवाद हो गया। इस दौरान झगड़ा की नौबत आ गई। रिश्तेदार और मोहल्ले वासियों के सामने बिजली कर्मियों ने हमारा तमाशा बना दिया।
दूसरे रोज बिजली विभाग के अधिकारियों ने मेरे भाई राजू सोनी और उसके पुत्र पंकज सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। भतीजे पंकज का 30 नवंबर को विवाह होना था। ऐसे में बिजली विभाग द्वारा कराई गई इस कार्रवाई और रिश्तेदारों के सामने उनके द्वारा की गई बेइज्जती को भाई राजू सहन नहीं कर पाया। वह आत्मग्लानि में रहने लगा। पहले से ही ह्रदय रोगी भाई राजू की अटैक से मौत हो गई। भतीजे के विवाह से एक दिन पहले हुई भाई की मौत से पूरा परिवार सदमे हैं।
मृतक राजू सोनी के भाई ने इस अनहोनी का जिम्मेदार एई विजय सिंह चौहान,बिजली कर्मी सुनील राणा,करतार सिंह,विष्णु यादव और प्रभाकर धाकड़ को मानते हुए  इनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग आवेदन में थाना प्रभारी से की है।