कबीर पार्क ने जीती गली क्रिकेट टी 10 लीग प्रतियोगिता

Dec 02 2025

ग्वालियर। क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वार्ड 11 में गली क्रिकेट टी 10 लीग 2025 का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मैच कबीर पार्क एवं जी 1 क्लब के बीच खेल गया। जिसमें कबीर पार्क ने दो विकेट से जी 1 क्लब को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
उल्लेखनीय है कि शहर के युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए विभिन्न वार्डों में गली क्रिकेट का आयोजन किया। जिसके तहत वार्ड 11 के अंतर्गत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद प्रदीप रत्नाकर गुड्डू के संयोजन में गली क्रिकेट टी 10 लीग 2025 का आयोजन गोशपुरा नंबर एक पुरानी पुलिस चौकी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया गया।
 प्रतियोगिता में 10 टीमें भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता कबीर पार्क की टीम को 11000 का नगद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम जी 1 क्लब को 5100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार यश राजपूत तथा फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच राज प्रजापति को दिया गया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर भदोरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दारा सिंह सेंगर, महाराजा मानसिंह तोमर, योगेन्द्र तोमर, महेश भदोरिया, महेश गौतम, अशोक चौधरी, श्रीराम अवतार वेश, अशोक तोमर, भदोही कुशवाह, जीतू यादव, अचल राठौर, देवेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।