दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा मुरार सदर बाजार में अंधाधुंध फायरिंग, बाजार बंद

Nov 24 2025

ग्वालियर। उपनगर मुरार के सदर बाजार में सोमवार दोपहर नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैला दी। बाइक से आए बदमाशों ने हवा में पिस्तौल और कट्टे लहराते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की है। सर्राफा कारोबारी महावीर जैन की दुकान को टारगेट कर गोलियां चलाई गई हैं। चार गोलियां दुकान में लगी हैं जबकि तीन से चार गोलियां आसपास की दुकानों में लगी हैं।
गोलीबारी के बाद बाजार में दहशत का माहौल फैल गया और व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी धर्मवीर सिंह, एसपी अनु बेनीवाल सहित आधा सैकड़ा पुलिस ऑफिसर सदर बाजार पहुंचे। पुलिस ने व्यापारियों को समझाकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया।
पुलिस के शॉट एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश का रिएक्शन
बताया गया है कि पुलिस ने सोमवार सुबह शॉर्ट एनकाउंटर में बदमाश कपिल यादव को गोली मारकर पकड़ा है। इसके बाद बदमाश के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने व्यापारी का नाम लेकर धमकाया था। बदमाश के परिजनों को कहना था कि पूरा शॉर्ट एनकाउंटर सर्राफा व्यापारी महावीर जैन के इशारे पर हुआ है। बिलाल पुलिस बाइक सवार बदमाशों की पहचान कर पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है।