शॉर्ट एनकाउंटर में भाजपा नेता पर हमला करने वाले दो पकड़े, एक घायल

Nov 24 2025

ग्वालियर। पुलिस ने तीन दिन पहले भाजपा नेता और उसके भाई पर जानलेवा हमला करने वाले गैंगस्टर कपिल यादव को सोमवार सुबह शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा है।
तडक़े करीब 4 बजे पुलिस ने मेला ग्राउंड में घेराबंदी की थी, जहां कपिल अपने साथी अमन यादव के साथ दिखाई दिया। मुठभेड़ के दौरान अमन पकड़ा गया, जबकि कपिल मौके से भाग निकला। पुलिस की टीमें उसके पीछे लगी रहीं।
दो घंटे बाद मोहनपुर के ईंट भट्टे के पास पुलिस और कपिल यादव का आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही कपिल ने कट्टा तानकर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें गोली कपिल के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने पकड़ कर जेएएच ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, कपिल यादव जमीनों पर कब्जा कर अवैध वसूली करने वाला कुख्यात बदमाश है।
22 वर्षीय गैंगस्टर कपिल यादव 10वीं फेल है। पांच साल पहले जमीन को लेकर पहली बार मारपीट की थी। इसके खिलाफ मुरार और बिजोली थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली समेत 12 गंभीर केस दर्ज हैं। उस पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
तीन दिन पहले वह भाजपा नेता की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा था, जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विरोध करने पर उसने घातक हमला कर नेता और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसने एक साल पहले सराफा कारोबारी की जमीन पर कब्जा करने के मामले में गोलियां चलाई थीं।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले मुरार के बड़ागांव में जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता और उसके भाई पर हुए हमले में कपिल और उसके साथियों की तलाश जारी थी। सोमवार तडक़े सूचना मिली कि आरोपी मेला ग्राउंड इलाके में वैगनआर कार में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर अमन यादव को कट्टे के साथ पकड़ा, जबकि कपिल फरार हो गया।
सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार और टीआई मुरार मैना पटेल की टीम लगातार कपिल का पीछा करती रही। आखिरकार मोहनपुर में ईंट भट्ठे के पास मुठभेड़ हुई, जहां आरोपी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और करीब 10 मिनट बाद कपिल को पकड़ लिया गया।
 भाजपा नेता पूरन सिंह का कहना है कि मैं इलाज कराने दिल्ली आ गया हूं। बदमाश कपिल यादव के शॉर्ट एनकाउंटर में घायल होने की सूचना मिली है। मैं बहुत खुश हूं। पुलिस ने सही कार्रवाई की है। बदमाश बिना वजह मेरी जमीन पर प्लॉटिंग कर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था।