थार जीप पर युवकों का स्टंट करते वीडियो वायरल, पुलिस तलाश में जुटी

Nov 23 2025

ग्वालियर। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें थार जीप में सवार कुछ युवक हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में काले रंग की थार की छत पर एक युवक बैठा दिख रहा है, जबकि उसके तीन साथी कार के दरवाजे पर एक हाथ छोडक़र लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, थार के पीछे चल रही स्कॉर्पियो की छत पर भी एक युवक गले में माला डाले बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में थार जीप की ड्राइवर सीट पर बैठा युवक भी स्टेयरिंग छोडक़र जीप चलाते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद सभी युवक शोर मचाते हुए हाईवे पर तेज रफ्तार से थार को दौड़ाते हुए निकल गए।
वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया। मामले को लेकर अब तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक वीडियो झांसी रोड बाईपास स्थित वीआईएसएम कॉलेज के गेट के सामने यह वीडियो बनाया गया, जिसमें एक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ थार जीप पर खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में एक युवक जीप की छत पर बैठा है, वहीं उसके तीन दोस्त नजर आ रहे हैं, जो हाईवे पर चलती जीप के गेट और छत से लटके हुए हैं। इनके पीछे चल रही एक स्कॉर्पियो पर भी एक युवक गले में मालाएं डाले उसकी छत पर बैठा दिखाई देता है।
सबसे खतरनाक बात यह है कि वायरल वीडियो में बिना ड्राइवर के जीप खुद सडक़ पर चलती दिख रही है और युवक उसी दौरान रील्स बनाने में लगे हुए हैं।
17 सेकंड के इस वायरल वीडियो को लेकर अभी तक पुलिस के पास कोई औपचारिक शिकायत नहीं पहुंची है, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें दिखाई देने वाले युवकों पर कार्रवाई करने की बात कही है। 
साथ ही, स्टंट करने वाले युवकों की पहचान और तलाश शुरू कर दी गई है। यह वीडियो रविवार सुबह वायरल हुआ, जबकि घटना एक दिन पुरानी बताई जा रही है।