जहां से निकली बारात लगा जाम, शहर से लेकर हाइवे तक जाम
Nov 23 2025
ग्वालियर। गत रोज तगड़ा सहालग (शादियां) का असर शहर की सडक़ों पर भी साफ दिखाई दिया है। शहर से लेकर हाइवे तक ट्रैफिक जाम रहा है। सबसे ज्यादा खराब हालात ग्वालियर-झांसी हाइवे पर सिकरौदा पॉइंट व आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर निरावली पॉइंट पर रहे।
यहां दो किलोमीटर लंबा जाम लगा था और डेढ़ से दो घंटे वाहन ट्रैफिक जाम में फंसे रहे और रेंगते हुए ही निकले हैं। ट्रैफिक जाम की खबर मिलते ही शहर से लेकर हाइवे तक पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करती हुई नजर आई है। गत रात 11 बजे तक सडक़ों से यातायात सामान्य नहीं हो सका था।
पुलिस जाम खुलवाने में जुटी नजर आई है। एक तरफ तो हाइवे पर जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। सबसे ज्यादा हालत निरावली और सिकरौदा चौराहे पर हुई और स्थिति को संभालने के लिए डीएसपी यातायात सहित सभी यातायात निरीक्षक व पुलिस बल जाम खुलवाने में जुट गया। शहर की सडक़ों पर बारातों और नाचते बारातियों के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा था। जिस कारण शहर के थानों का बल ने अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव होकर जाम खुलवाया है।
जाम लगने का मुख्य कारण निकल रही बारात थी, जिस मार्ग पर बारात निकल रही थी वहां पर जाम के हालत बनते गए। कई सडक़ों पर तो एक के पीछे एक बारात चल रहीं थी, जिससे जाम लग गया। जाम लगने का पता चलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाने में जुट गया, लेकिन इसी बीच दूसरी जगह से बारात निकली तो उन जगहों पर जाम लग गया और पुलिस यहां से वहां पर दौड़ लगाती रही।
सबसे ज्यादा ट्रैफिक व्यवस्था मैरिज गार्डनों के बाहर खराब हो रही थी। इन गार्डनों के बाहर दुपहिया और चार पहिया वाहनों की लाइन लगी थी। इस कारण उस रास्ते से निकलने वाले लोग परेशान होते देखें गए। कई गार्डनों के बाहर ही वाहन पार्क किए गए थे, इस कारण भी जाम लग रहा था। लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं था। न तो पुलिस नजर आ रही थी न हीं गार्डन के लोग दिखे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
द्वितिय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2025-26 के लिये कुल रू 19,207 करोड़ का प्रावधान
पॉवर जनरेटिंग कम्पनी के परियोजना उत्पादन और सिविल इंजीनियरिंग कार्यालय को मिला आईएसओ सर्टिफिकेशन
भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट 4235 रुपए जारी
दिव्यांगजन को दया नहीं, समान अवसर की आवश्यकता है : प्रमुख सचिव वायंगणकर
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी का आयोजन बुधवार को बरकतउल्ला भवन सेंट्रल लायब्रेरी में
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









