कांग्रेस ने एसआईआर पर चर्चा की

Nov 23 2025

ग्वालियर। जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय पर समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जिसमें गहन मतदाता पुनरीक्षण एसआईआर पर चर्चा की गई। बैठक में राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह ने संगठन को मजबूत करने, मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में पार्टी की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने पर बात रखी। बैठक का संचालन महाराज सिंह पटेल ने किया। 
हालांकि उनसे संचालन कराने पर कुछ दिन पहले एक भाजपा नेता से मुलाकात का चित्र वायरल कर शिकायत करने वालों ने आपत्ति जताई है। वहीं इस महत्वपूर्ण बैठक से तीन विधायक और कुछ वरिष्ठ नेताओं का नदारद रहना भी चर्चा में रहा।
बैठक में पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, डॉ देवेन्द्र शर्मा, इरफान खान सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।