रात में कनेक्शन विच्छेद करने पहुंचे बिजली कर्मियों पर भडक़े उपभोक्ता, पत्थर और पानी फेंका
Nov 22 2025
भितरवार। बीती रात्रि नगर के वार्ड क्रमांक 7 में एक विद्युत उपभोक्ता और बिजली कर्मियों के बीच विवाद हो गया। बकाया बिजली बिल की राशि जमा न करने पर काटे गए बिजली कनेक्शन को जोडऩे पर उक्त उपभोक्ता के घर पहुंचे बिजली कर्मियों द्वारा पुन: कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई पर हुए विवाद ने थोड़ी ही देर में झगड़े का रूप ले लिया।
कनेक्शन काटने से नाराज हुए उपभोक्ता और उसके परिजनों ने बिजली कर्मियों पर पत्थर और पानी फेंका। इस दौरान जमकर गाली गलौच की गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसे देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ता के परिजन राजू सोनी और पवन सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 7 मस्जिद बाली गली में रहने वाले रामप्रकाश सोनी पर 2 लाख 18 हजार 813 रुपए बिजली बिल बकाया था। जिसे जमा न करने पर विद्युत विभाग की टीम ने उक्त उपभोक्ता के खिलाफ कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की थी। बिल की बकाया राशि जमा न करने पर काटे गए कनेक्शन को उक्त उपभोक्ता ने जोड़ लिया। जिस पर गत देर रात्रि को निगरानी के लिए तैनात स्कैम टीम और बिजली कर्मी उक्त उपभोक्ता के घर पर पहुंचे।
जहां वे जैसे ही उसके घर कनेक्शन विच्छेद करने नसेनी लगाकर चढऩे लगे। जिसकी आवाज सुनकर गहरी नींद से जागे उक्त उपभोक्ता के परिजन बालकनी में आ गए। और वे बिजली कर्मियों को देख नाराज हो गए। बिजली कर्मियों से उपभोक्ता के परिजनों का काफी विवाद हुआ। जिसकी आवाज से आसपास के रहवासी भी नींद से जाग गए। वहीं विवाद के बीच उक्त उपभोक्ता के घर के कुछ लोगों ने कनेक्शन काटे जाने का विरोध करते हुए। बिजली कर्मियों पर ठंडा पानी फेंका और उन पर पत्थर भी बरसाए।
गाली गलौच के साथ ऐसा विरोध करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसे देख शनिवार को बिजली कंपनी के डीजीएम नितिन छिपा, भितरवार वितरण कंपनी के प्रबंधक विजय सिंह चौहान, उप प्रबंधक सौरभ भदौरिया आदि अधिकारी पुलिस थाने पहुंचे जहां उन्होंने रात में घटित घटनाक्रम का वीडियो दिखाकर उपभोक्ता के परिजन पंकज सोनी और राजू सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वहीं बिजली विभाग द्वारा रात में कराई गई उक्त करवाई को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
द्वितिय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2025-26 के लिये कुल रू 19,207 करोड़ का प्रावधान
पॉवर जनरेटिंग कम्पनी के परियोजना उत्पादन और सिविल इंजीनियरिंग कार्यालय को मिला आईएसओ सर्टिफिकेशन
भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट 4235 रुपए जारी
दिव्यांगजन को दया नहीं, समान अवसर की आवश्यकता है : प्रमुख सचिव वायंगणकर
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी का आयोजन बुधवार को बरकतउल्ला भवन सेंट्रल लायब्रेरी में
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









