गहोई वैश्य महिला मंडल का शपथग्रहण समारोह हुआ

Nov 22 2025

ग्वालियर। गहोई वैश्य समाज खासगी बाजार महिला मंडल पंचायत का शपथग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री गहोई वैश्य समाज बृहत्तर ग्वालियर के दिलीप तपा, अल्का पहारिया, दिलीप लहरिया, राहुल पहारिया एवं वरुण कस्तवार ने मंच की शोभा बढ़ाई।
नव निर्वाचित नवनियुक्त अध्यक्ष पूनम पहारिया ने अपनी टीम मेंबर मंत्री गीता डेंगरे, कोषाध्यक्ष अनीता पहारिया, उपाध्यक्ष मधु कनकने, प्रचार मंत्री अल्का कंदेले, उप मंत्री पूनम छिरौल्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण कुदरिया, कार्यकारिणी उषा अमर, राधा कस्तवार, सपना कस्तवार के साथ अपने-अपने दायित्व की शपथ ग्रहण की।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती पूनम पहारिया ने बताया कि महिलाओं के लिए हम समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए सामाजिक जुड़ाव के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालक गीता डेंगरे एवं आभार अनीता पहारिया ने किया।