व्यवसायी राजकुमार गर्ग को पत्नी शोक

Oct 28 2025

ग्वालियर। शहर के व्यवसाई एवं दि ग्वालियर होलसेल मर्केंटाइल एसोसिएशन नया बाजार के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग की पत्नी श्रीमती सुमित्रा गर्ग का गत रात्रि निधन हो गया। वह चेंबर के पूर्व अध्यक्ष स्व श्रीकृष्ण दास गर्ग (काका) की पुत्रवधु एवं किडीज कार्नर स्कूल के संचालक विजय गर्ग की भाभी थीं। उनकी अंतिम यात्रा 28 अक्टूबर मंगलवार को प्रात: 11 बजे राम नारायण विद्यालय, गणेश कॉलोनी नया बाजार से किडीज कॉर्नर स्कूल शिवपुरी लिंक रोड पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।