ग्वालियर ब्यूटी एक्सपो का हुआ समापन

Sep 11 2025

ग्वालियर। पिछले 6 महीनों से ग्वालियर में सिंगिंग और मॉडलिंग का एक इवेंट चल रहा था जो तीन राउंड मे कम्पलीट हुआ। जिसमें मिसेस ग्वालियर के लिए पचास से ज्यादा महिलाओ ने पार्टिसिपेट किया।
डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया कि जिसके पहले राउंड में तीस से ज्यादा महिलाओ को बाहर कर दिया गया। सेकंड राउंड में केबल दस महिलाओ को पार्टिसिपेट कराया। जिसके प्रथम राउंड मे पाँच महिलाओ के साथ पार्टिसिपेट कर माधुरी शर्मा विनर रही। बही मिसेज ग्वालियर सीनियर सकीरा रही। बेस्ट कॉन्फिडेंस नीतू कुशवाह  रही। बेस्ट सिंगर बनारसी दिल जान रहे। सभी विजेताओं को पुरूस्कार टीवी कलाकार अरूण बक्षी ने दिए।