विधायक मोहन सिंह राठौर की रेगिस्तान में रील बनवाकर फेसबुक पर की पोस्ट,जमकर हुई वायरल

Jun 16 2025

भितरवार। अपने कार्यों में व्यस्त रहने वाले क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर अपनी शारीरिक और मानसिक मजबूती का भी ख्याल रखते हैं। स्वस्थ्य रहने के लिए उचित खानपान और नियमित योग प्राणायाम के साथ - साथ वे तनाव रहित जीवन जीने के लिए मनोरंजन का भी सहारा लेते हैं। इसके लिए विधायक श्री राठौर ने रेगिस्तान में एक गाने के साथ रील बनवाकर फेसबुक पर पोस्ट की है। वायरल हुई यह रील देख किसी ने विधायक को चंगेज खान बोला तो किसी ने उनकी तुलना हीरो फिरोज खान से की। 
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो वायरल की है। किसी रेगिस्तान में उड़ान भर ले गाने पर रील बनाकर की गई उनकी पोस्ट को देख एक व्यक्ति ने विधायक को अपने कमेंट में विधायक राठौर को चंगेज खान बताया। वहीं एक युवक ने  वालीवुड के स्टार हीरो फिरोज खान से विधायक की तुलना की। वहीं एक युवक ने विधायक को दुबई का शेख बताया। और एक व्यक्ति उन्हे भितरवार विधानसभा का हीरो बताया। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई विधायक की यह रील काफी चर्चा में रही। 
उल्लेखनीय है। कि क्षेत्रीय विधायक श्री राठौर ने डेढ़ वर्षीय कार्यकाल में लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर करोड़ों के विकास कार्य कराए हैं। जनसुनवाई और विभिन्न कार्यों की व्यस्तता की बीच विधायक नियमित योग प्राणायाम और उचित आहार पर बढ़ती उम्र में अपने आप को फिट बनाए हुए हैं। मानसिक स्वास्थ्य के लिए वे कभी-कभी मनोरंजन का भी सहारा ले लेते हैं।