समाजिक सुरक्षा पेंशनधारी अपनी बेंक एवं समग्र आईडी में शीघ्र केवाईसी करायें:जौहरी

Jun 10 2025

ग्वालियर नगर निगम जनकल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार वरिष्ठ समाजसेवी अनूप जौहरी न बताया कि पेंशन हितग्राहियों में विकलांग, वृद्ध, विधवा एवं परित्यागता निराश्रित ध्यान से परिवार समग्र आईडी में आपके परिवार के जितने भी सदस्य है उन सभी के एवं अपने स्वयं के आधार कार्ड को समग्र आईडी की केवाईसी नि:शुल्क शीघ्र करवायें, अन्यथा आपकी पेंशन एवं राशन बन्द हो जायगा। भविष्य में होने बाली परेशानी से बचने के लिए शीघ्र ही केवाईसी करायें।
इसके अलावा जिस बेंक में आपकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन आती हे अपनी अपनी बैंक में भी जाकर केवाईसी शीघ्र करवायें अन्यथा केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में बैंक भी आपको भुगतान नहीं करेगी। जिन पेंशन हितग्राहियों ने अपनी केवाईसी समग्र आईडी में कराली है। बह अपनी परिवार समग्र आईडी में अपने बाकी सदस्यों की भी शीघ्र केवाईसी करायें। 
आपसे कोई भी एमपी ओनलाइन बाला या लोकसेवा केन्द्र बाला केवाईसी करने के पेसे मांगता है तो उसकी दुकान का फोटो खीचले हो सके तो पैसे मांगने की विडियो रिकॉर्डिंग करले ओर उसकी शिकायत नगर निगम जनकल्याण विभाग में समग्र अधिकारी पूर्वी अग्रवाल से करें। जिससे ओनलाइन बाले पर बैधानिक कार्यवाही कर लायसेंस जप्त हो जायगा।