संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समापन
Nov 19 2024
ग्वालियर। प्रकृति हमारी माता है और धरती हमारा घर है समस्त मानव जाति और सभी जीव, पेड़ पौधे इस प्रकृति के ही अंश हैं। हम सबको आपस में न लड़ते हुए हमेशा एकता का परिचय देना चाहिए। मिट्टी को आकार देकर युवा कलाकारों ने क्ले मॉडलिंग में यही संदेश दिया। ये सब दिखाई दिया राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में, जहां मंगलवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव के तहत अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन पोस्टर मेकिंग, मूर्तिकला और कोलाज प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। अलग-अलग थीम पर हुई प्रतियोगिताओं में हर प्रतिभागी ने विजेता बनने के लिए बेहतर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के क्रम में कोलाज कांपटीशन भी हुआ। एनिमल इन नेचर एंड हारमनी थीम पर हुए इस कांपटीशन में प्रतिभागियों ने कोलाज के माध्यम से जीवों का प्रकृति से जुड़ाव का संदेश दिया। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग भी हुआ। आटिर्फिशियल इंटेलिजेंस थीम पर हुई इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंगों के माध्यम से संदेश दिया कि यह आटिर्फिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है और हमें इसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है।
प्रतियोगिताओं में सुजल जैन, अक्षत मिश्रा, एकता जैन, दर्शना वंशकार, सुजल जैन, एकता जैन, अनस उल्खान, प्रियांशु कुमार, सोंभवा सेन, प्रशांत कुशवाह, विजय वर्मा, निशा, गौरव मौर्य, अन्वेश सोनी, अदिति कुनाल, प्रशांत कुशवाह, सचिन सुमन, भूपेंद्र चौहान, रंजना शिवहरे, इशांत माझी, विशाल आर्य आदि ने भाग लिया।
21, 22 को होगा अगला चरण
राज्य स्तरीय युवा उत्सव के क्रम में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय युवा उत्सव के समापन के बाद अगला चरण शुरू होगा। इसके तहत 21 और 22 नवंबर को अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसका शुभारंभ सुबह 11.30 बजे से तानसेन सभागार में होगा।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. राकेश सिंह कुशवाह, संयोजक डॉ. मनीष करवडे, डॉ. एसके मैथ्यू, डॉ. गौरीप्रिया, और पीआरओ कुलदीप पाठक सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारीगण और छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -