एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं पर लगाई गई धारा 307 वापिस लो

Nov 18 2024

ग्वालियर। एआईडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह पंवार ने बताया कि मध्यप्रदेश के 94 हजार सरकारी स्कूलों को बंद होने से बचाने और महिलाओं बच्चियों पर बढ़ रहे जघन्य अपराधों के खिलाफ होने जा रहे। 10वें अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन के प्रचार अभियान के तहत गुना शहर में एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाने और दीवार लेखन की गतिविधियां से बौखलाए सत्ता पक्ष के छात्र संगठन एबीवीपी ने एआईडीएसओ कार्यकताओं के साथ गत 17 नवंबर की रात उन्हें घेरकर उनका सारा सामान फेक दिया और पोस्टर छीन लिए, और एआईडीएसओ के कार्यकर्ताओं से मार पीट की।
इतना ही नहीं, सरकार और सत्ता का पूरा संरक्षण लेकर एबीवीपी के गुंडतत्वों ने एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं को फंसाने के लिए कोतवाली घेरकर उनपर झूठा मामला दर्ज करवाया है। जबकि उसी समय कोतवाली में खड़े एआईडीएसओ के कार्यकर्ताओ का आवेदन तक पुलिस ने नहीं लिया। ये कार्यवाही बेहद पक्षपाती है। यह ये भी दिखाता है की प्रदेश की बीजेपी सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर आम गरीब वर्ग से शिक्षा को दूर करने की उनकी साजिश के खिलाफ उठ खड़े हो रहे आंदोलन से कितनी भयभीत है। 
पूरे प्रदेश में जब शिक्षा, संस्कृति मानवता बचाने के लिए छात्र और आम जनता का आंदोलन जोर पकड़ रहा है, तो उसे कुचलने के लिए ये अपने सभी सहयोगी संगठनों को आगे कर आंदोलनकारियों पर हमले करवा रही है। इस पूरी घटना में पुलिस की एकपक्षीय कारवाही भी बेहद निंदनीय है, जो पहले भी एबीवीपी द्वारा की गई गुंडागर्दी पर पर्दा डालते हुए, सत्ता के दबाव में एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करती रही है। उक्त घटनाक्रम में भी पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह राजनीतिक दबाव में चुप्पी साधकर एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है। यहाँ तक की उन पर धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
हम मांग करते हैं कि एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं पर लगाए गए सभी झूठी आरोप तुरंत रद्द किए जाएं और एबीवीपी के गुंडतत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इसके अलावा हम यह भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि प्रदेश सरकार और उसके छात्र संगठन छात्रों की जायज मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन को कुचलने, और छात्र नौजवानों को नशे और अश्लीलता में डुबाए रखकर महिलाओं बच्चियों के लिए फैलाए जा रहे विषैले माहौल के खिलाफ एआईडीएसओ के नेतृत्व में शिक्षा और मानवता को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी और इन मुद्दों पर होने जा रहा अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन अभूतपूर्व ढंग से सफल होगा। यह आंदोलन देश के कोने कोने में फैलेगा और सरकार की शिक्षा विरोधी मानवता विरोधी हर साजिश को नाकाम करने के लिए छात्रों और देश के सभी जनमानस को एकजुट करेगा। हम सभी शिक्षा प्रेमी और विवेकशील नागरिकों से सरकार की घृणित साजिश के खिलाफ एकजुट होकर सशक्त आंदोलन संगठित करने की अपील करते हैं।