जनसुनवाई में उमड़ी लोगों की भीड़, अधिकारियों ने सुनी समस्याए

Jun 11 2024
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के कारण पिछले लगभग ढाई माह से बंद पड़ी जनसुनवाई आचार संहिता हटने के बाद मंगलवार 11 जून से फिर से प्रारंभ हो गई। इस दौरान जिला प्रशासन की कलेक्ट्रेट और पुलिस विभाग की जनसुनवाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कक्ष में प्रारंभ हुई। इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर काफी समय से परेशान लोगों ने जनसुनवाई स्थल पर पहुंच कर वहां उपस्थित सक्षम अधिकारी के समक्ष अपने शिकायती आवेदन प्रस्तुत किए।
आचार संहिता के कारण कई माह से प्रभावित रही जनसुनवाई के प्रारंभ होते ही जनसुनवाई स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी कलेक्टे्रट में होने वाली जन सुनवाई में लोगों के द्वारा अपनी परेशानियों को लेकर शिकायती आवेदन दिये गये। जनसुनवाई में कलेक्टर रूचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार एवं अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं पुलिस की जनसुनवाई में विवाद, मारपीट के साथ ही दहेज प्रताडि़ताओं ने शिकायतें दर्ज कराईं। जनसुनवाई में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
चुनाव के बाद हो रही पहली जनसुनवाई में आए लोगों की सुनवाई टोकन सिस्टम से की गई। जिससे उन्हें ज्यादा देर तक लाइन में न लगना पड़े। जनसुनवाई कक्ष में आवेदकों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सियां लगाई गईं हैं।
कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं को जनसुनवाई तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने सारथी वाहन के रूप में ई-रिशा की व्यवस्था भी की है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -