विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्य और व्यवहारिक शिक्षा आवश्यक:प्रहलाद भाई

Jun 11 2024

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के युवा प्रभाग एवं शिक्षा प्रभाग द्वारा सिंध विहार कॉलोनी स्थिति शिव मंदिर में स्थित सत्संग हॉल में दो दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता एवं वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन ही सब कुछ सीखने का जीवन होता है। इस समय मे हमें माता पिता और गुरुजनों से जो शिक्षा मिलती है उसे अच्छी तरह से ग्रहण करनी चाहिए क्योंकि वही शिक्षा पूरा जीवन काम करती है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
प्रहलाद भाई ने कहा कि यदि हम सुबह सूर्योदय से पहले जागते है और रात्रि को जल्दी सोते है तो आप अपने जीवन में हर उस लक्ष्य को पा सकते है, जो आप पाना चाहते है। ब्रह्म मुहूर्त का समय अमृतवेले का समय होता है। जितने भी महान लोग हुए है वह सभी ब्रह्ममुहूर्त में ही जागते थे। इस समय में जागने से विद्यार्थियों को भी बहुत फायदे है। एकाग्रता बढ़ जाती है, पढ़ाई में भी अच्छा मन लगता है और स्वस्थय भी रह सकते है, बुद्धि दिव्य बन जाती है, पूरा ही दिन ऊर्जा से भरपूर रहते है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्य और व्यवहारिक ज्ञान का भी इस जीवन में बहुत महत्व है। प्रेम, स्नेह, शांति, खुशी, ईमानदारी, सरलता, विनम्रता, माधुरता जैसे गुण भी हमारे जीवन मे होने चाहिए। जो बच्चे दिव्यगुणों से सुसज्जित होते है वह सबको प्रिय लगते है। जीवन मे यदि आगे बढऩा है तो माता पिता, गुरूजन और बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए तथा उनकी बात भी माननी चाहिए।
टीवी और मोबाइल कम से कम देखनी चाहिए। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए आउटडोर गेम खेलने चाहिए। छोटी छोटी बातों में गुस्सा करना या रूढऩा नहीं  चाहिए। इसके साथ ही अनेकानेक शिक्षाप्रद एक्टिविटी और मनोरंजक खेल के साथ बच्चों को राजयोग ध्यान भी सिखाया गया।
इस अवसर पर कॉलोनी के अनेकानेक बच्चों ने शिविर का लाभ लिया। साथ ही बीनू मकरानी, मीरा माखीजा, अनुष्का खत्री, संजय खत्री सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।