गुरुकुल ड्रीम फाउण्डेशन ने वीडियो एडिटिंग वर्कशॉप का किया आयोजन

Nov 20 2023

ग्वालियर। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा युवाओं को करियर के लिए तैयार करने हेतु विडियो एडिटिंग वर्कशॉप का आयोजन ग्रैब स्पेस कोवर्किंग में किया गया जिसमें ट्रेनर के रूप में तुव्यम जैन उपस्थित रहे युवाओं से संवाद करते हुए श्री जैन ने कहा कि तकनीक के इस दौर में काफी बदलाव आए हैं लगातार नए-नए सॉटवेयर आ रहे हैं। जिन पर काम करने वालों की मार्केट में काफी डिमांड है। जिसमें से एक वीडियो एडिटर भी है। 
वीडियो एडिटर फिल्म, सोशल मीडिया व अन्य विज़ुअल मीडिया में काम करने वाले प्रोफेशनल होते हैं किसी भी वीडियो में इमेज, एनिमेशन, टेस्ट, म्यूजिक आदि डालकर उसे प्रभावशाली बना देता है। आसान भाषा में वीडियो एडिटर का कार्य वीडियो कैसे बेहतर दिखे ये है। वीडियो एडिटर बनकर हम घर बैठे अच्छा पैसा बना सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग के लिए जरूरी प्रमुख स्किल क्रिएटिविटी और आकर्षक दृश्य समझ ,वीडियो की गतिविधि और ़लो को समझने की क्षमता अच्छी, कम्युनिकेशन स्किल, समय प्रबंधन स्किल,टेनिकल क्षमता,वीडियो एडिटिंग सॉटवेयर का ज्ञान आदि। कार्यक्रम संयोजन आर्यन साहू, निकिता राजपूत ने एवं आभार संस्था संस्थापक आकाश बरूआ ने व्यत किया इस अवसर पर हिमांशु अग्रवाल जयेश श्रीवास्तव, अर्पित गुप्ता, अर्शप्रीत सिंह, अमन वर्मा, हिमांशु मिश्रा सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।