विनियमित कर्मचारियों ने सभापति तोमर को सौंपा ज्ञापन

Sep 19 2023

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के सैंकड़ों विनियमित कर्मचारियों ने विशाल रैली निकालकर ढोल ताशे के साथ अचलेश्वर मंदिर रैली प्रारंभ की, जिसमें निगम के दिव्यांग एंव महिला कर्मचारी ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, सभापति मनोज सिंह तोमर के आमखो निवास पर ज्ञापन सौंपा। जिसमें निगम के विनियमित (स्थाई कर्मी) कर्मचारियों ने मांग की कि उन्हें छटवां एवं सातवां वेतनमान दिया जाए। 
जिस प्रकार इंदौर नगर निगम के विनियमित (स्थाई कर्मी) कर्मचारियों और जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के कर्मचारियों को वेतनमान दिया गया है उसी प्रकार ही एक विशेष परिषद के सम्मेलन को बुलाकर छतवा एवं सत वेतनमान दिए जाए। सभापति श्री तोमर ने कर्मचारियेां की समस्यायें सुनकर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आष्वासन दिया।
स्वयंसेवक अधिकारी कर्मचारी संघ के विष्णु दत्त शर्मा, नरेंद्र योगी, विनीत त्रिपाठी, जलज पाराशर एवं निगम के समस्त कर्मचारियों ने अपनी यूनियन के साथ रैली निकालकर ज्ञापन दिया तथा ज्ञापन में यह भी मांग की कि जिन कर्मचारियों को 10 साल से अधिक समय हो गया है। उन्हें नियमित करने एवं मप्र की समस्त नगरी निकायों में कार्यरत विनियमित स्थाई कर्मियों की महापंचायत बुलाई के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करने के लिए आग्रह किया है।
 सभापति द्वारा कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि परिषद होने पर निश्चित ही लाभ दिया जाएगा एवं मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे जिसका निगम के कर्मचारियों ने आभार भी प्रकट किया