संयुक्त रोजगार समिति ने धरना प्रदर्शन कर मांगा रोजगार

Nov 26 2022

ग्वालियर। देशभर में बढ़ती बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर युवा अब सडक़ों पर उतरकर धरना प्रदर्शन जैसे आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को संयुक्त रोजगार समिति द्वारा फूलबाग मैदान में प्रात: 9 बजे से धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में आधा सैकड़ा से अधिक युवा नारेबाजी कर रोजगार मांग रहे थे। हाथों में तती लेकर सरकारी पदो को तत्काल भरने, रोजगार दो, रोजगार दो, सोई सरकार को जगाएं कैसे, बेरोजगार के दानव से खुद को बचाएं कैसे ततीयां हाथ में लेकर नारेबाजी करते दिखाई दिये।
कार्यक्रम के आयोजन खुशबू व्यास का कहना था कि केन्द्र एवं रा’य सरकार खाली पदो पर तय समय सीमा में भर्ती करें 60 लाख सरकारी पदों को तत्काल भरा जाये ताकि बेरोजगारी जैसी विकराल समस्या से युवाओं को राहत मिले। उन्होंने कहा कि रोजगार समिति द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।