सीवर व स्ट्रीट लाइट की समस्या का शीघ्र कराएं निराकरण: सभापति तोमर.निगम परिषद की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

Oct 28 2022

 

ग्वालियर  28 अक्टूबर 2022- शहर के सभी वार्डों में सीवर व स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का निराकरण शीघ्र करें तथा समस्याओं के निराकरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ नगर निगम आयुक्त नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। उक्ताशय के निर्देश सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने आज निगम परिषद की बैठक में पार्षदगणों द्वारा लगाए गए स्थगन पर चर्चा करने के उपरांत निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल को दिए     निगम परिषद की बैठक के प्रारंभ में विधायक ग्वालियर पूर्व डाॅ सतीश ंिसह सिकरवार एवं विधायक दक्षिण श्री प्रवीण पाठक के पत्र प्राप्त हुए पत्र के माध्यम से विधायक ग्वालियर पूर्व डाॅ सतीश ंिसह सिकरवार ने श्री कृष्णराव दीक्षित एवं विधायक दक्षिण श्री प्रवीण पाठक ने श्री मुन्नेश जदौन को सदन में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने की सूचना दी। सभी पार्षदगणों द्वारा दोनों विधायक प्रतिनिधियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया      बैठक में सभी पार्षदगणों द्वारा ऐजेन्डे से पूर्व पार्षदगणों के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की गई जिसको लेकर सर्वसम्मति से स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम वार्ड 8 में स्थित चार शहर का नाका मुक्तिधाम की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई जिसमें सभापति श्री मनोज ंिसह तोमर द्वारा निगमायुक्त श्री कन्याल को निर्देश दिए गए कि चार शहर नाका मुक्तिधाम पर सभी मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाए। इसके साथ ही शहर के सभी मुक्तिधामों पर मूलभूत सुविधाओं का विकास किए जाए।
       इसके पश्चात वार्डों में सीवर समस्या को लेकर पार्षदगणों द्वारा अपनी-अपनी बात रखी गई तथा सीवर से संबंधित समस्त स्थगनों पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर द्वारा निर्देश दिए गए कि शहर के सभी वार्डों में सीवर की समस्या है तथा सीवर संधारण का कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है, इसके लिए निगमायुक्त 15 दिन में यह जानकारी दें कि सीवर समस्या के निराकरण के लिए क्या योजना है और किस प्रकार वह कार्य करेगें तथा 1 माह में सभी वार्डों में सीवर समस्या का निरकारण करें   महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि शहर के सभी वार्डो की समस्याआंे का निराकरण करना मेरी जिम्मेदारी व कर्तव्य है सभी पार्षदगण मेरे परिवार के सदस्य है। मेरा उददेश्य है कि शहर के सभी वार्डों में विकास हो और नागरिकों की समस्याओं का निराकरण हो। मै स्वयं बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण कराती हूं। अब हम सभी को मिलकर ग्वालियर के विकास के लिए कार्य करना है। निगमायुक्त श्री कन्याल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दें और समस्याओं के निराकरण को गंभीरता से कराएं         निगमायुक्त श्री कन्याल ने सीवर समस्या के निराकरण के संबंध में कहा कि सभी पार्षदगण और निगम अधिकारी व कर्मचारी एक ही टीम हैं और सभी को एकसाथ मिलकर कार्य करना है। सीवर समस्या के निराकरण के लिए सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं  इसके बाद शहर की स्ट्रीट लाइट समस्या को लेकर प्राप्त स्थगन पर चर्चा की गई जिसमें चर्चा उपरांत सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने निर्देश दिए कि सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट समस्या का निराकरण कराएं और टेन्डर आदि के लिए जिस अधिकारी की लापरवाही है उन पर कार्यवाही करें। वहीं संबंधित ऐजेन्सी द्वारा संधारण कार्य कराने के लिए निगम कर्मचारियों का उपयोग किया जा रहा है और केवल सामाग्री दी जा रही है। इस सबंध में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अन्य बिन्दुओं पर चर्चा जारी रहते बैठक आगामी 3 नवंबर 2022 दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित की गई