12 सूत्रीय लंबित मांगों के लिए संभागीय सम्मेलन 30 को

Oct 27 2022

 
 
 
ग्वालियर। अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग की सामाजिक और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ पूरे देश में जिला, संभाग और प्रदेश की राजधानियों में विचार विमर्श, सम्मेलन के माध्यम से लोगों के बीच में जाकर उनके हक और अधिकारों तथा वैचारिक बदलाव के लिए कार्यशाला, सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में 30 अक्टूबर को फूलबाग स्थित मानस भवन में संभागीय सम्मेलन का आयोजन किाय जायेगा। उक्त सम्मेलन में ग्वालियर अंचल से लगभग पांच सैकड़ा लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमेन डॉ. उदित राज, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. ओमसुधा व वरिष्ठ पत्रकार शंभू सिंह , इंजीनियर एआर सिंह, ओपी अहिरवार, अजय झारिया आदि मौजूद रहेंगे। यह जानकारी गुरुवार को संभागीय अध्यक्ष इंजी. केबी दोहरे व प्रदेश प्रवक्ता एड. जयंती लाल जाटव ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा करते हुये कही। 
इंजी. श्री दोहरे ने बताया कि  ग्वालियर चंबल संभाग के सैकड़ों नागरिक, कर्मचारी बुद्धिजीवी,  बैंक, बीमा  रेलवे, एलआईसी, शिक्षा, स्वास्थ्य विभागों के कर्मचारी पेंशनर भाग लेंगे।  इस संबंध में परिसंघ द्वारा 12 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश  के  मुख्यमंत्री   के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। उक्त ज्ञापन में 12 प्रमुख ंिबदु होंगे। जिसमें मध्यप्रदेश शासन में बैकलॉग के रिक्त पदों को एक समय सीमा में भरा जाना, पुरानी पेंशन बहाल की जाना, निजीकरण पर तुरंत रोक लगाई जाना, जातिगत जनसंख्या की गणना कराई जाना, पूरे प्रदेश में बंद किए गए अनुसूचित जाति जनजाति के आश्रम छात्रावास चालू किया जाना आदि हैं।
 इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से  रमेश चक, डॉ सुरेश भदकारिया,    महेश आर्य, डॉक्टर ऑडी दत्ता,  आर के कुंवर, राजेंद्र पक्षवार,  दारा सिंह कटारे, डॉक्टर जबर सिंह अग्र आदि  शिरकत करेंगे। पत्रकार वार्ता में नरेन्द्र चौधरी, तरण राजौरिया, आशीष रायपुरिया, श्रीमती बाल कुमारी,  आदि मौजूद रहे।