नौ साल से फरार वाहन चोर व डकैती के 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

Oct 27 2022

 
 
ग्वालियर। नौ साल से फरार चार पहिया वाहन चोर व डकैती के आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने मैनपुरी से दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपी अपने घर नौ साल बाद आए थे और आते ही क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गए। 
एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि नौ साल पहले चोरी के मामले में फरार आरोपी अपने घर मैनपुरी में दौज मनाने आने वाले है। सूचना पर डीएसपी क्राइम ऋिषीकेश मीणा, रत्नेश सिंह तोमर, टीआई क्राइम दामोदर गुप्ता को आरोपी को दबोचने के लिए निर्देश दिए। जिस पर क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम को आरोपी को दबोचने के लिए टॉस्क दिया। टॉस्क मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम हिंदपुरम कॉलोनी थाना कोतवाली निवासी पंकज पुत्र महावीर धानुक के घर पहुंची तो आरोपी अपने भाई राजन उर्फ राजेन्द्र के साथ मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो पता चला कि एक ही अपराध में दोनों भाई आरोपी हंै और पिछले काफी समय से दिल्ली में टैक्सी चला रहे थे। उनका मानना था कि नौ साल बीतने पर पुलिस उनके घर नहीं पहुंची तो अब क्या आएगी, लेकिन पहली बार आते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। 
पुलिस जब आरोपियों को लेकर ग्वालियर के लिए निकलने वाली थी कि तभी पंकज के मोबाइल पर एक कॉल आया तो पता चला कि कॉल करने वाला तीन हजार रुपए का इनामी शाकिर खान है और उस पर लूट व डकैती के कई मामले दर्ज हंै। आरोपी की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह भी मैनपुरी में है, इसका पता चलते ही पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी और उसे भी दबोच लिया। 
पकड़े गए इनामी के बारे में पता चला है कि वह एक कंपनी का कंटेनर चलाता है और कुछ समय पूर्व पुलिस यहां पर दबिश देने आई थी, तब वह यहां पर नहीं था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि नौ साल से फरार तीन आरोपी क्राइम ब्रांच ने मैनपुरी से पकड़े है। पकड़े गए आरोपियों में एक तीन हजार रुपए का इनामी भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।