शहर के किसी भी क्षेत्र में नहीं रुकेगा विकास: महापौर डाॅ सिकरवार बरा ग्राम के मुक्तिधाम का 42 लाख से होगा जीर्णोद्वार

Sep 07 2022

ग्वालियर - शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाना नगर निगम की प्राथमिकता है तथा शहर के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य किए जाएंगेे और किसी भी क्षेत्र का विकास रुकेगा नहीं। आम नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्य निरंतर जारी रहेगें। उक्ताशय के विचार महापौर डाॅ शोभा सतीश सिकरवार ने आज बुधवार को वार्ड क्रमांक 1 मे बरा ग्राम में स्थित जीर्णशीर्ण मुक्तिधाम के जीर्णोद्वार के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर वरिष्ठ काॅग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री सुनील शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सईदा आसिफ अली मुख्य रूप से मौजूद रहीं     वार्ड क्रमांक 1 स्थित बरागांव मुक्तिधाम में 42 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बावउंड्रीवाॅल एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार ने कहा कि क्षेत्रीय जनता लंबे समय से इस शमशान घाट के पुर्न-निर्माण की मांग कर रही थी, अब इसके निर्माण से ग्राम बरा और जाटवपुरा के नागरिकों को बड़ी समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम जनभावनाओं को ध्यान में रखकर विकास व प्रगति के कार्यों को गति दे रहे हैं।
महापौर ने मोजूद जनसमुदाय को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण कराने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद सईदा आसिफ अली एवं नागरिकों ने महापौर का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ यादव, रनवीर सिंह, गब्बर सिंह यादव, सियाराम यादव, उवेद उल्लाह, आविद खान, धर्मेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, मोनू यादव, अमित यादव, आकाश, राजेश एवं कालू यादव समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।