ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा, एंबुलेंस में डिलेवरी, नाम रखा सफर

Aug 07 2022

ग्वालियर। बीती रात देवर के साथ दिल्ली से बांदा जा रही महिला को ट्रेन के आगरा से निकलने के बाद प्रसव पीडा होना शुरु हुई। दर्द से बेहाल देख कोच टीटीई ने तत्काल कंट्रोल को ग्वालियर स्टेशन पर डॉक्टर व एंबुलेंस की व्यवस्था करने की सूचना दी। ग्वालियर से थू्र निकलने वाली यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रोक कर 108 एंबुलेंस की मदद से डिलेवरी के लिए आधी रात में ही मुरार जिला प्रसूति गृह पहुंचाया।
प्रसूति गृह के गेट पर ही महिला यात्री मनीषा प्रजापति उम्र 23 साल ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। इलाज कर रहे गायनिक चिकित्सकों के अनुसार जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ होने के साथ सामान्य डिलेवरी होने पर रविवार शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया। सफर में हुए बालक का नाम मां मनीषा ने सफर रखा है। 
आरपीएफ निरीक्षक संजय सिंह आर्य ने बताया कि गत रात झांसी कंट्रोल से सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 12448 उप यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-1 में देवर राकेश कुमार प्रजापति के साथ दिल्ली से बांदा की यात्रा कर रही भाभी मनीषा को सफर के दौरान प्रसव पीड़ा होने लगी। कंट्रोल से मिली सूचना पर ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर यूपी संपर्क क्रांति को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रोक कर तत्काल रेल चिकित्सक डॉ. अंकुर पुलरिया व आरपीएएफ की महिला आरक्षी मीना की मदद से डिप्टी एसएस दिनेश सिकरवार व आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक व प्रसूता के देवर के साथ कोच से उतारकर तत्काल डिलेवरी के लिए एंबुलेंस की मदद से मुरार प्रसूति गृह भेजा गया।
प्रसूता के साथ सफर कर रहे देवर राकेश प्रजापति ने बताया कि उसके भाई रमेश जो कि दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं वह भाई के साथ ही दिल्ली में कम्प्टीशन की तैयारी कर रहा है। राकेश ने बताया कि भाई की शादी को डेढ़ साल हुए हैं। वह राखी के त्योहार के चलते भाभी मनीषा को लेकर दिल्ली से बांदा जा रहा था। भाभी मनीषा की यह पहली डिलेवरी है और यह प्री-मेच्योर डिलेवरी हुई है। सफर के दौरान बालक को जन्म देने पर परिजन बेहद खुश हैं साथ ही परिजनों ने बालक का नाम सफर रखा है।
प्रसूता के देवर राकेश प्रजापति ने बताया कि एंबुलेंस से गत रात बारह बजकर चालीस मिनट पर मुरार प्रसूता गृह के गेट पर एंबुलेंस परिसर में एंट्री कराने के लिए खड़ी हुई थी, वैसे ही प्रसूता ने गेट पर ही एक सुंदर व स्वस्थ बालक को जन्म दे दिया। एंबुलेंस में ही डिलेवरी की सूचना पर पहुंचे मेटरनिटी स्टॉफ ने जच्चा-बच्चा को वार्ड में भर्ती कराया।