पंचायत चुनाव में खपाने के लिये ले जा रहे एक लाख की अवैध अंग्रेजी शराब मय कार सहित जप्त

Jun 23 2022

ग्वालियर। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध शराब का परिवहन करने तथा बैचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। एएसपी यातायात अभिनव चौकसे के निर्देश पर थाना पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में एएसपी यातायात अभिनव चौकसे को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सैन्ट्रो हुण्डई कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर डीडी नगर गेट नं. 1 पर थाना महाराजपुरा पुलिस व यातायात पुलिस को संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग हेतु लगाया गया।  
थाना प्रभारी महाराजपुरा प्रशांत यादव के नेतृत्व में थाना महाराजपुरा पुलिस बल व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना के आधार पर डीडी नगर गेट नं. 1 पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गई। चैकिंग के दौरान एक सिलवर रंग की सेन्ट्रो हुण्डई कार आती दिखी, पुलिस चैकिंग को देखकर उक्त कार चालक द्वारा गाड़ी को तेजी से भगाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया तो चालक अपनी कार को चालू हालत में छोड़कर मौके से भाग गया। कार की तलाशी लेने पर उसकी पीछे की सीट पर तीन गत्ते की पेटियों मे मैकडबल के 48-48 क्वाटर अंग्रेजी शराब भरी हुई थी और कार की डिग्गी खोलकर देखने पर उसमें चार गत्ते की पेटियों में मैकडबल के 48-48 क्वाटर मिले। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा कार से 336 क्वाटर अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 1 लाख रूपये की मय सेन्ट्रो हुण्डई कार के जप्त की गई। थाना महाराजपुरा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आवकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।