बजाज फाइनेंस से फर्जी दस्तावेजों पर बाइक फाइनेंस कराने वाले रैकेट के तीन बदमाश गिरफ्तार
May 13 2022
ग्वालियर। फाइनेंस कंपनियों को चपत लगाने के लिए फर्जी दस्तावेजों से बाइक फाइनेंस कराने वाले तीन सदस्यीय रैकट को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। पकड़े गए कौशलेंद्र सिंह सरोज व सत्येंद्र तिवारी के पास से 17 फाइनेंस कराई गई बाइक बरामद की हैं। बाइक फाइनेंस कराने के बाद इन लोगों ने किश्तें जमा नहीं की। किश्तें वसूलने के लिए जब कंपनियों के कर्मचारी इनके घरों पर दस्तक देने पहुंचे तो फाइनेंस कराने वालों के पते ही फर्जी निकले। मोहल्ले के लोगों ने इनके फोटो तक पहचानने से इनकार करते हुए कहा कि इन्हें यहां कभी नहीं देखा। आरोपियों ने यह फर्जीवाड़ा यूट्यूब से सीखा था। फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मास्टर माइंड सत्येंद्र तिवारी है। उसकी भिंड नगर पालिका के सामने आनलाइन की दुकान है।
ऐसे पकड़ में आया रैकेट
पटेल नगर निवासी अनिरूद्ध पांडे बजाज फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने लिखित शिकायत कर बताया कि कुछ दिन पूर्व उनकी कंपनी से अरविंद, वृंदावन, जयसिंह, रामसिया कुुशवाह, कमलेश कुशवाह ने बाइक फाइनेंस कराईं थी। इन लोगों ने किश्तें जमा नहीं की थी। कंपनी ने अपने स्तर पर पड़ताल कराई तो नाम-पते फर्जी निकले। क्राइम ब्रांच ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। तीन दिन की पड़ताल के बाद पुलिस इस रैकेट को पकडऩे में सफल हुई।
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि प्रकरण दर्ज करने के बाद एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने इस रैकेट को पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच की चार टीमों को लगाया गया था। जांच में पता चला कि इस रैकेट का केंद्र पड़ोसी जिला भिंड है। क्राइम ब्रांच इंचार्ज थाना प्रभारी आरबीएस विमल के नेतृत्व में एक टीम को संदेहियों को पकडऩे के लिए लगाया।
पहले कौशलेंद्र पुलिस की गिरफ्त में आया
पुलिस के हाथ सबसे पहले कौशलेंद्र सिंह को आदित्यपुरम के पास से पकड़ा। कौशलेंद्र को थाने लाकर पूछताछ करने पर बताया कि वह मूल रूप से डांग छेकुरी थाना मौ जिला भिंड का निवासी है। हाल में वह आदित्यपुरम में ग्रीन वूड स्कूल के पास आदित्यपुरम में किराए के मकान में रहता है। फर्जी दस्तावेजों से फाइनेंस कंपनियों से गाडिय़ां फाइनेंस कराना कबूल किया। अब तक उनका गिरोह अलग-अलग कंपनियों की 17 गाड़ी फाइनेंस कराई हैं। आरोपी ने बताया कि 9 गाडिय़ां उसने बेचने के लिए अपने घर में छिपाकर रखी हैं। बाकी की आठ गाडिय़ां अपने साथी सरोज को ठिकाने लगाने के लिए दे दी है। आरोपी इस रैकेट का मास्टर माइंड है। पुलिस ने आरोपी के घर से नौ बाइक बरामद कर ली हैं।
कौशलेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके रैकेट में सरोज व सत्येंद्र तिवारी हैं। दोनों भिंड के निवासी हैं। क्राइम ब्रांच ने सरोज को जिला भिंड अटेर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा। पुलिस ने आठ बाइक इनके घर से बरामद की हैं। आरोपी का काम फाइनेंस कराई गईं बाइक को ठिकाने लगाने का था। तीनों आरोपी दोस्त हैं।
क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट के तीसरे सदस्य सत्येंद्र तिवारी को शिवाजी नगर मोहल्ला भिंड से पकड़ा। गाड़ी में बैठाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी नगर पालिका के सामने आनलाइन का काम है। लैपटाप, स्कैनर व फिंगर प्रिंट लेने वाली मशीन की मदद से उसी ने गाडिय़ां फाइनेंस कराने के लिए फर्जी आधार कार्ड, पेनकार्ड व वोटर कार्ड बनाए थे। आरोपी की दुकान से यह तीनों मशीनें बरामद कर ली हैं। आरोपी के पास एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रैकेट से जुड़े और राज उगलवाने का प्रयास कर रही है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
एक देश एक विधान राष्ट्रीय कार्यक्रम 6 जुलाई को रवीन्द्र भवन में
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मूंग उत्पादन का 40 प्रतिशत खरीदी का लक्ष्य निर्धारित करने का किया आग्रह
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र बनेगा विकास का नया केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता को मिल रहे नए आयाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया योजना के क्रियान्वयन का अध्ययन
दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
पौधरोपण में वैज्ञानिक और टिकाऊ तकनीकों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा से मिले नेशनल चैम्पियनशिप विजेता आर्म रेसलर भाई-बहन रोहित और खुशी
धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का हो रहा है कार्य
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -