दद्दा स्मृति 24वी संभागीय सीनियर फुटबॉल यादव टीम का खिताब पर कब्जा ग्वालियर
Feb 13 2022
दद्दा स्मृति 24वी संभागीय सीनियर फुटबॉल यादव टीम का खिताब पर कब्जा ग्वालियर 13 हर्ष के एक गोल की बदौलत यादव फुटबॉल टीम ने एकादश टीम को हराकर 24वी श्री राजपाल सिंह चौहान दद्दा स्मृति संभागीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एकादश फुटबॉल टीम को 1-0 से शिकस्त दी। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एच बी शर्मा एडीएम ग्वालियर ने की । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रामेश्वर सिंह भदोरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । एमएलबी कॉलेज ग्राउंड पर खेली जा रही प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अतेद्र सिंह गुर्जर ने जहां विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी। वहीं आयोजन समिति को साधुवाद दिया उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और आगे आने वाले समय में अच्छी तैयारी तक भविष्य में ग्वालियर को गौरवान्वित करें । प्रारंभ में अतिथियों ने दद्दा की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया आयोजन समिति की ओर से सतपाल सिंह चौहान सचिन पाल शिववीर सिंह भदोरिया गजेंद्र तिवारी विनय कदम आदि ने अतिथियों का पुष्प हारो से स्वागत किया। अंत में अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की वहीं खिलाड़ियों एंव आफिसियल को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रियल हीरो तरनेस तपन ने तथा आभार निगम के सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने किया एमएलबी के हरे-भरे मैदान पर आज खेला गया फाइनल मैच रोमांच और संघर्ष से भरपूर रहा दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली दोनों ही टीमें युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों से सुसज्जित थी कोई भी टीम किसी भी मौके को गंवाना नहीं चाहती थी इसी समय यादव टीम के हर्ष की जोरदार किक से निकले गोल के कारण यादव टीम ने चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 5100, एवं उपविजेता टीम एकादश फुटबॉल क्लब को 3100 रुपए का नगद पुरस्कार के अलावा व्यक्तित्व पुरुस्कार भी दिया, फाइनल मुकाबले से पूर्व दो प्रदर्शन मैच हुए पहला मैच बालिकाओं के द्वारा किया गया जिसमें एमएलबी गर्ल्स एवं बी आर जे की टीमों ने भाग लिया दोनों ही टीमों को नरेश नरवारे की तरफ से 1100,1100, रुपए का नगद पुरस्कार दिया इसके अलावा दूसरा प्रदर्शन मैच शहर के पूर्व खिलाड़ियों जिसमें आर्यभट्ट टीम एवं बिरला नगर टीम के बीच खेला गया जिसमें बिरला नगर ने 6- 1 से जीत प्राप्त की । बिरलानगर और आर्यभट्ट टीम को भी 1100-1100 रुपए का पुरस्कार दिया गया इसके अतिरिक्त फाइनल मुकाबले बेस्ट खिलाड़ियों को स्व श्री राजपाल सिंह चौहान दद्दा के छोटे भाई श्रीकुंअर पाल सिंह चौहान की तरफ से व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया फाइनल मैच के सैकड़ों की तादाद में खेल प्रेमी और खिलाड़ी मौजूद थे
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ नरसिंहपुर में 26 मई को करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री अनंत नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल से भेंट
सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली "तिरंगा यात्रा"
देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के रूप में होंगे विकसित : प्रधानमंत्री श्री मोदी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. अरोरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को नर्मदापुरम के सिवनी मालवा मे विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
जैव विविधता का संरक्षण जीवन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण : राज्य वन मंत्री श्री अहिरवार
मध्यप्रदेश की डिजाइन से 220 और 132 के.व्ही. के टॉवर छत्तीसगढ़ में होंगे तैयार
मूंग की खेती के विकल्पों पर कृषि वैज्ञानिक करेंगे प्रबोधन
समग्र पोर्टल 22 से 26 मई तक अस्थाई रूप से रहेगा बंद
जल है जीवन की धारा, कल का यही सहारा
हमारे देश के वीर सैनिकों और मातृशक्ति को समर्पित है तिरंगा यात्रा : मंत्री श्री राजपूत
जिला और प्राथमिक स्तर पर रक्तस्राव विकारों के लिए विशेष सेवाओं का विस्तार
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -