छात्रा को दोस्त ने किया अगवा, दो दिन तक ट्रक में बंधक बनाकर रेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Jan 17 2022

ग्वालियर। अपह्रत किशोरी के शव को तलाशने के लिए पुलिस पार्टी गोतखोरों के साथ इटावा के पास स्थित चंबल पुल पर सोमवार की सुबह ही पहुंच गई है। पुलिस ने अपह्रत किशोरी का शव रविवार को भी आरोपित की सुरागदेही पर तलाश किया था, लेकिन शव नहीं मिला था। पुलिस लाश को ठिकाने के लिए उपयोग की गई रजाई व मृतका का मोबाइल बरामद कर वापस लौट आई थी। आशंका जताई जा रही जलीय जीव 20 दिन में किशोरी के शव को निगल गए होंगे। किशोरी का अपहरण उसके दोस्त अजीत रजक ने 27 दिसंबर को अपने दो दोस्त आकाश बघेल व गोलू बघेल मदद से किया था। किशोरी के दोस्त समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के घर लौटने की जिद्द करने पर उसकी चलते ट्रक में गला दबाकर हत्या कर लाश को चंबल में ठिकाने की बात पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कबूल की थी।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के आंतरी कछौआ निवासी 14 वर्षीय कामना (बदला हुआ नाम) 27 दिसंबर 2021 को लापता हो गई थी। परिजन को जब वह कहीं नहीं मिली तो परिजन आंतरी थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी कहानी सुनाई। लड़की के नाबालिग होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस को पता लगा कि नाबालिग की गांव के ही एक युवक 18 वर्षीय अजीत रजक पुत्र जगदीश निवासी बरगी सराय से दोस्ती थी। इसके बाद पुलिस को पता लगा कि छात्रा एक मोबाइल भी चलाती थी। मोबाइल को जांच में लिया तो अजीत से चैटिंग के कुछ मैसेज मिले। जब पुलिस ने रविवार को अजीत का उठाया तो एक के बाद एक क्लू मिलते गए और पूरी कहानी खुलती चली गई। 27 दिंसबर को अजीत ने लड़की को हाइवे पर मिलने बुलाया था। यहां उसने अपने ट्रक चालक दोस्त आकाश बघेल (22) व गोलू बघेल को बुला लिया। यहां से ट्रक में बैठकर भाग गए। ग्वालियर से फारूर्खाबाद के दो चक्कर लगाए। दो दिन तक अजीत ने नाबालिग से बलात्कार किया। उसके दोस्त भी उसके साथ रहे। इधर अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी तलाश मे लगी हुई थी।
दो दिन तक रेप करने के बाद अजीत को पता लगा कि नाबालिग के परिजन पुलिस के पास पहुंच गए हैं तो वह डरने लगा। इधर छात्रा भी उसके साथ हो रहे दुष्कर्म का विरोध कर रही थी। इस पर फारूर्खाबाद से लौटते समय अजीत ने गला घोंटकर किशोरी की हत्या कर दी। उसने बचने के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन बच नहीं सकी। इसके बाद भिंड की तरफ उदी मोड पर चंबल नदी में शव फेंक दिया। पूरी कहानी सामने आने के बाद पुलिस ने अजीत के दोनों साथी आकाश और गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया है।
चंबल में लाश तलाशने एसपी भी पहुंचे
लडक़ी की हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंके जाने की बात सामने आने पर एसपी अमित सांघी अपनी टीम के साथ चंबल पहुंचे। नदी मे वोट उतरवाकर शव को तलाश करवाया। हालांकि अभी तक शव मिला नहीं है। उसकी तलाश जारी है। शव रजाई मे लपेटकर फेंकी थी वो रजाई मिल गई। रविवार रात तक सर्चिंग जारी थी। सोमवार को सुबह फिर से एसएसपी चंबल नदी पर पहुंचे।
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि एक किशोरी के गायब होने के बाद उसके परिजन ने एफआईआर दर्ज कराई थी। किशोरी का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। फिर शव को चंबल नदीं मे फेंक दिया। आरोपी पकड़ लिए गए है और शव की तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही जलीय जीव 20 दिन में किशोरी के शव को निगल गए होंगे। किशोरी का शव नहीं मिलने पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या का आरोप कैसे सिद्ध होगा? इस सवाल पर एसएसपी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने शव नहीं मिलने की स्थिति हत्या आरोपित को सजा सुनाई है। पुलिस आरोपित के खिलाफ ठोस भौतिक साक्ष्य जुटा रही है।