आदिवासियों के बीच पहुंचकर वितरित किए कंबल

Jan 16 2022

ग्वालियर। घाटीगांव क्षेत्र के ग्राम डांडा खिरक एवं लोधीपुरा में भीषण सर्दी से बचाव के लिए आदिवासी दरिद्र नारायणों के बीच पहुंचकर कंबल सेवा अभियान चला कर सैकड़ों जरूरत मंद परिवारों को निशुल्क उपहार स्वरूप कंबल वितरित किए। बलवीर सिंह परमार ने बताया कि मकर संक्रान्ति के पुनीत पर्व संत आशाराम बापू के भक्तों द्वारा निर्धन आदिवासी क्षेत्र घाटी गांव के ग्राम डांडा खिरक और लोधीपुरा में सबेरे ही कड़कती सर्दी में दो दर्जन सेवादारों ने पहुंच कर जरूरत मंद परिवारों को निशुल्क सैकड़ों कंबल उपहार स्वरूप वितरित कर राहत प्रदान की। बतौर प्रसाद गजक मिष्ठान का वितरण भी किया गया। आश्रम द्वारा वर्षो से आदिवासी बाहुल्य घाटी गांव क्षेत्र गोद लेकर समय-समय पर जरूरत का सामान वस्त्र टीशर्ट पैंट, महिलाओं को साडिय़ां, अनाज, भंडारे इत्यादि नियमित किए जाते रहे है। सर्दियों में हरेक वर्ष कंबल वितरण सेवा चलाई जाती है।
इस मौके पर आदित्य भदौरिया, दिलावर कोरव, अभिषेक, प्रदीप रावल, देवेश गुर्जर, रामबरन बघेल, ग्राम डांडा खिरक और लोधी पुरा में कंबल वितरण के पुनीत सेवा में आश्रम प्रभारी अर्जुन भाई, सतराम भाई के अलावा योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल ग्वालियर के पदाधिकारीयो में दीपक शर्मा, देवेंद्र ऋषिश्वर, राघवेंद्र शर्मा, प्रदीप गुर्जर, पुष्पेंद्र कोरव के अलावा कल्पना शर्मा, अनीता नागपाल, सलोनी रामानी अंजू सिकरवार, गुड्डी प्रजापति इत्यादि शामिल रहे।